राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: ज्वेलर्स की दुकान पर चोरों ने बोला धावा, 30 किलो चांदी चुराई...CCTV की डीवीआर भी ले गए साथ

अजमेर के किशनगढ़ में चोर ने ज्वेलर्स की दुकान की जाली तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर इतने शातिर थे कि सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले उड़े.

ज्वेलर्स की दुकान में चोरी, Theft in a jeweler shop
ज्वेलर्स की दुकान में चोरी

By

Published : Aug 21, 2021, 8:58 PM IST

Updated : Aug 21, 2021, 9:51 PM IST

अजमेर. जिले के मार्बल सिटी किशनगढ़ में मुख्य बाजार स्थित ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाते हुए लाखों का माल पार कर लिया. दुकान के ऊपर के माले की जाली तोड़कर ज्वेलरी की दुकान में चोर घुसे और चोरी की वारदात की. चोर इतने शातिर थे कि सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले उड़े.

पढ़ेंःडिलीवरी स्टेशन पर माल पहुंचाने वाले ड्राइवर ने लगाया Amazon को 84 लाख रुपए का चूना, मामला दर्ज

जानकारी के अनुसार मदनगंज के मुख्य बाजार स्थित बालाजी मंदिर के सामने स्थित रामेश्वरलाल दौलतमल सोनी की दुकान को देर रात चोरों ने बनाया निशाना, सुबह दुकान आने पर घटना का पता चला. चोर दूसरी मंजिल से जाली तोड़ कमरे का कुंदा तोड़कर भीतर प्रवेश किया. मदनगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस संदिग्धों की तलाश में जुटी गई है.

चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी चुरा ली ताकि पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग सके. हालांकि पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध के फुटेज रिकार्ड हुए हैं. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी.

दुकान के मालिक देवडूंगरी निवासी दौलतमल, संजय कुमार और अजय सोनी हैं. दुकान मुख्य रोड पर है जिस वजह से वाहनों की आवाजाही हमेशा रहती है. इसलिए चोरों ने दुकान का ताला तोड़ने की जगह दुकान की दूसरी मंजिल पर पहुंचकर फिर अंदर घुसे. चोरों को पूरे रास्ते की अच्छी जानकारी थी. चोरों ने दरवाजे के लॉक को तोड़ने के लिए दरवाजे के एक हिस्से को क्षतिग्रस्त कर हाथ अंदर डालकर भीतर से कुंडी खोल ली और वारदात को अंजाम दिया.

पढ़ेंःबेटी से दुष्कर्म के आरोपी पति ने बच्चों के सामने पत्नी को मारी 6 गोली, खुद की हाथ की नसें भी काटी

चोरों ने बड़ी तिजोरी को नहीं खोली. बाहर ही रखे करीब साढ़े चार सौ ग्राम सोना और 30 किलो चांदी का सामान चुरा लिया. चुराए गए सोने की कीमत 22 लाख और चांदी की कीमत 20 लाख रुपए हैं. इसके साथ ही करीब 45 लाख रुपए के अन्य सामान चोरी होने की संभावना जताई जा रही है. पड़ोसी दुकान प्रेमचंद एंड कंपनी पर लगे सीसीटीवी खंगाले तो देर रात 1.46 पे दो व्यक्ति दुकान की तरफ आते दिख रहे हैं. पुलिस ने दोनों को सदिग्ध मानते हुए जांच शुरु कर दी.

Last Updated : Aug 21, 2021, 9:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details