राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: हार्डवेयर की दुकान में चोरी, वारदात के बाद चोरों ने लगाई आग

अजमेर में परबतपुरा बाईपास पर हार्डवेयर की दुकान में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. वारदात के बाद चोर दुकान में रखे खाली कार्टन में आग लगा गए. जिससे दुकान में रखे अन्य सामानों को भारी नुकसान हुआ है. पीड़ित दुकानदार ने आदर्शनगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.

theft in hardware shop, Ajmer theft news
हार्डवेयर की दुकान में चोरी

By

Published : Jun 20, 2020, 7:20 PM IST

अजमेर. लॉकडाउन खुलने के बाद शहर में चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं. बीती रात चोरों ने परबतपुरा बाईपास स्थित एक हार्डवेयर की दुकान के शटर के ताले तोड़ दिए. चोरों ने दुकान से ब्रास के करीब 2 लाख रुपये की कीमत के नल समेट लिए. इसके बाद चोरों ने दुकान में रखे खाली कार्टन एकत्रित किए और उनमें आग लगा दी. इसके बाद चोर दुकान का शटर डाउन कर माल लेकर फरार हो गए. दुकान में आग से अन्य सामान जल गया.

हार्डवेयर की दुकान में चोरी

दुकानदार नबी पठान को घटना का पता सुबह चला. उसने तत्काल आदर्श नगर थाना पुलिस को वारदात की इत्तला दी. पुलिस ने मौका मुआयना करने के साथ ही आसपास दुकानों और मकानों में लगे सीसीटीवी खंगालने के लिए टीम बनाई है. दुकानदार नबी पठान ने बताया कि आदर्श नगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है.

पढ़ें-प्रतापगढ़ में बढ़ी लूट और चोरी की वारदात, पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को सतर्क रहने की दी सलाह

साथ ही उसने बताया कि लॉकडाउन से पहले तक दुकान में करीब 15 से 20 लाख का सामान रहता था, लेकिन लॉकडाउन में चोरी की वारदात के डर से दुकान में 5 से 6 लाख तक का सामान रखा जा रहा था. दुकानदार खुद नहीं समझ पा रहा है कि चोरों ने वारदात को अंजाम देने के साथ दुकान में आग क्यों लगाई. हालांकि मामला आपसी रंजिश का भी हो सकता है. फिलहाल आदर्शनगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details