अजमेर: अजमेर (Ajmer) में चोरी की वारदातें (Theft) थमने का नाम नही ले रही है. चोरी की वारदातों को अंजाम देने के लिए कई गैंग सक्रिय है. बीती रात चोरों ने आदर्श नगर क्षेत्र में 4 दुकानों को अपना निशाना बनाया. खास बात यह रही कि चोरों ने दुकानों पर रखे सामान को छुआ भी नहीं केवल गल्ले में रखे नगदी पर हाथ साफ किया. एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तस्वीरें कैद हुई.
ये भी पढ़ें-भिवाड़ी में बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक घायल
आमजन परेशान, पुलिस से नाराज
शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों से एक तरफ आमजन जहां परेशान हैं वहीं रोजगार करने वाले लोग भी दहशतजदा हैं. लोगों का कहना है कि भीतरी इलाकों में ही नहीं बल्कि चोर मुख्य सड़कों पर भी वारदात कर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. बीती रात चोरों ने आदर्श नगर (Adarsh Nagar) क्षेत्र में चार दुकानों को अपना निशाना बनाया. चोरों ने श्रीजी ज्वेलर्स, गौरी कंप्यूटरर्स, अमन मेडिकल और बीकानेर स्वीट्स को निशाना बनाया.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए बदमाश
एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में ये वारदात कैद हो गई. जिसमें साफ दिख कर रहा है कि कैसे शटर उठाकर चोर दुकान में प्रवेश कर रहे हैं. खास बात यह है कि चोरों ने वारदात के दौरान दुकानों पर रखें सामान को छुआ तक नहीं बल्कि गल्ले में रखी नगदी पर ही हाथ साफ कर चंपत हो गए.