किशनगढ (अजमेर).कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन की स्थिति में अपराधी सक्रिय हो गए हैं. साथ ही आये दिन चोरी की वारदातों को अंजाम भी दे रहे हैं. ऐसा ही मामला अजमेर के किशनगढ़ में सामने आया है. यहां लॉकडाउन का फायदा उठाकर चोर द्वारा लाखों रुपये के काजू से भरे 20 बॉक्स को पार कर लिया. घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र के हमीर कॉलोनी जैन काजू वाला की है.
इस दौरान चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें एक शख्स चोरी करते नजर आ रहा है. दरअसल, लॉकडाउन के चलते मालिक ने गोदाम घर पर शिफ्ट किया था. साथ ही लॉकडाउन के चलते एक बेटा चेन्नई में फंस गया तो मां दूसरे बेटे के घर रहने लगी थी. ऐसे में सूने मकान में करीब 20 लाख की कीमत से ज्यादा काजू का स्टॉक रखा था.