राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: सूने मकान का ताला तोड़कर डेढ़ लाख रुपये के सामान की चोरी - रामगंज थाने का मामला

अजमेर में मंगलवार रात चोरों ने अजय नगर की सद्गुरू कॉलोनी में सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात की. चोरी किए गए सामान की करीब एक लाख रुपये बताई जा रही है.

Ajmer News, चोरी की वारदात
अजमेर में चोरी की वारदात

By

Published : Jan 13, 2021, 11:39 AM IST

अजमेर.जिले में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है. पुलिस चोरी की वारदातों पर अंकुश नहीं लगा पा रही हैं. इस बार चोरों ने मंगलवार रात अजय नगर की सद्गुरू कॉलोनी में सूने मकान के ताले तोड़कर चोरी की वारदात की. चोर नगदी और कीमती सामान चुराकर फरार हो गए. पीड़ित ने रामगंज थाने में मामला दर्ज करवाया है.

पढ़ें:धौलपुर पुलिस ने वारदात के इरादे से घूम रहे बदमाश को दबोचा, लोडेड देशी तमंचा जब्त

सद्गुरू कॉलोनी निवासी पीड़ित सत्यनारायण ने बताया कि उनके पिता की तबीयत खराब होने के कारण वो मकान में ताला लगाकर भगवानगंज साधु बस्ती चले गए थे. ऐसे में सूने मकान को देखकर चोर मकान का ताला तोड़कर नगदी, ज्वैलरी, कीमती कपड़े और बर्तन चोरी कर ले गए. ताले टूटने की सूचना पर वो लौटा तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था. इसके बाद रामगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

अजमेर में चोरी की वारदात

पढ़ें:दांतारामगढ़ में पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी पत्नी, उसके प्रेमी और एक अन्य को किया गिरफ्तार

पीड़ित सत्यनारायण ने बताया कि चोरों ने मकान के दरवाजे खोलकर अलमारी से नगदी और आर्टिफिशियल ज्वैलरी के साथ ही रसोईघर से नए कांसे के बर्तन, कलश, महिलाओं के सौंदर्य प्रसाधन का सामान और कीमती साड़ियां चुराई हैं. चोरी किए गए सामान की करीब एक लाख रुपये बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details