अजमेर.शहर में चोरी के आंकड़े दिन-ब-दिन बढ़ने लगे हैं तो वहीं चोरी के बढ़ते आंकड़े जिला पुलिस के लिए सरदर्द बन चुके हैं. एक बार फिर कोतवाली थाना क्षेत्र पुरानी मंडी में स्थित राज श्री साड़ी की दुकान पर चोरी की वारदात हुई है. जहां चोरों ने गल्ले में रखे लगभग 25 से 30 हजार रुपए पर हाथ साफ कर लिया है.
दुकान संचालक प्रशांत ने बताया कि पुरानी मंडी में यह कोई पहली वारदात नहीं है. इससे पहले भी 5 से 6 बार दुकानों में चोरी की वारदात हो चुकी है. वहीं इस घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, लेकिन अभी तक पुलिस आरोपी को पकड़ नहीं पाई है.