अजमेर. डेयरी चेयरमैन रामचंद्र चौधरी पर दुष्कर्म और छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली पीड़िता ने गुरुवार को न्यायालय में164 के बयान दर्ज कराए. वहीं, न्यायालय में बयान दर्ज कराने से पहले पीड़िता का मेडिकल भी करवाया गया है.
वहीं, पीड़िता ने मांग की है कि जल्द से जल्द पुलिस कार्रवाई करते हुए आरोपी डेयरी चेयरमैन रामचंद्र चौधरी को गिरफ्तार करे. पीड़िता के वकील नरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर 23 अक्टूबर को रामगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद पीड़िता ने मेडिकल जांच भी करवा लिया और 164 के बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि लेकिन अब तक पुलिस ने किसी भी तरह से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है.