अजमेर. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. यह वीडियो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. इस वीडियो में एक युवक आत्महत्या करने की मंशा से पटरी पर लेट गया. लेकिन जैसे ही पटरी पर मालगाड़ी आती है युवक अपना इरादा बदल देता है.
हालांकि तब तक मालगाड़ी काफी करीब आ जाती है और युवक को पटरी से हटने का मौका नहीं मिलता. मौत को सामने देख युवक पटरियों के बीच में ही लेट जाता है. जिसके बाद मालगाड़ी उसके ऊपर से निकल गई मगर युवक को कुछ नहीं हुआ.
पढ़ेंः अजमेर: कांजी के नाले में गिरा नंदी, एक घंटा रेस्क्यू के बाद निकाला गया बाहर