अजमेर. देशभर में कोरोना महामारी के बीच मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहे पुलिस जवानों और पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप का नया बाजार व्यापारिक एसोसिएशन की ओर से स्वागत किया गया. यहां उन्होंने उन्हें गुलाब के फूल देकर उनका सम्मान कर हौसला अफजाई की. कोरोना मरीज मिलने के बाद लगातार कर्फ्यू लगाया गया था और 2 महीनों के बाद पुरानी मंडी सहित अन्य बाजार और सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकान खोल रहे हैं.
अब ऐसे में व्यापारियों ने पुलिस का खुले मन से आभार व्यक्त करते हुए तालियां बजाकर उनका सम्मान किया. पुरानी मंडी व्यापारी एसोसिएशन की ओर से सम्मान किया गया. जिसमें पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप सहित पुलिस अधिकारी के जवान शामिल रहे. इन दौरान व्यापारियों ने तालियां बजाकर पुलिस के लिए जिंदाबाद के नारे लगाए और उनकी हौसला अफजाई की.