राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: 3 दिवसीय फ्रेंच किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आगाज 2 नवंबर से, 22 राज्यों के 500 फाइटर्स लेंगे भाग - ajmer hindi news

अजमेर में तीन दिवसीय फ्रेंच किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग में गोल्ड मैडलिस्ट खिलाड़ी फाइट करेंगे. जिसमें 27 फाइटर अजमेर से इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं.

राजस्थान स्वास्थ्य संघ, अजमेर न्यूूज, ajmer news, ajmer hindi news

By

Published : Nov 1, 2019, 8:02 AM IST

अजमेर. राजस्थान सवात संघ के तत्वावधान में तीन दिवसीय फ्रेंच किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता 2 नवंबर से अजमेर में शुरू होने जा रही है. संघ ने प्रतियोगिता के आयोजन के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. इस बॉक्सिंग टूर्नामेंट में 22 राज्यों के 500 खिलाड़ी भाग लेंगे.

अजमेर में फ्रेंच किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 2 नवंबर से

राजस्थान सवात संघ के अध्यक्ष सोहेल खान ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग में गोल्ड मैडलिस्ट खिलाड़ी फाइट करेंगे. फाइट में सब जूनियर क्रेडिट जूनियर और सीनियर वर्ग के फाइटर्स के बीच मुकाबले होंगे. तीन सदस्य सिलेक्टर्स की टीम प्रतियोगिता में निर्णय सुनाएगी. प्रतियोगिता का आयोजन 2 नवंबर से शुरू होगा. पहले दिन 4 बजे से ट्रेनिंग सेमिनार होगा. दूसरे दिन 3 नवंबर को सुबह 8 बजे से 3 बजे तक सब जूनियर और केडिट जूनियर वर्ग की फाइट होगी.

यह भी पढ़ें. नसीराबाद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की नहीं बदलेगी खंडित प्रतिमा, तोड़े गए सिर को ही पुनः स्थापित करवायेगी छावनी परिषद

3 नवंबर की शाम को 5 बजे से 9 बजे तक सीनियर वर्ग की फाइट का आयोजन किया जाएगा. 4 नवंबर को क्लोजिंग सेरेमनी डे रहेगा. इसमें आंध्र प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, पंजाब और राजस्थान सहित अन्य राज्यों से फाइटर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. राजस्थान से 100 फाइटर प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं. इनमें 27 फाइटर अजमेर से हैं. इस प्रतियोगिता से पूर्व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता चित्तौड़ सवात संघ की ओर से 12-13 अक्टूबर को हो चुकी है.

यह भी पढ़ें. अजमेरः एसीबी ने जलदाय विभाग के जेईएन और एईएन को रंगे हाथों रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

इस मौके पर संघ के अध्यक्ष सोहेल खान के अलावा महासचिव सैफ नवाज, कोषाध्यक्ष नौशीन शेख, जिला समाज संघ के महासचिव अभिषेक मीणा और संयुक्त सचिव निखिल थामस सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details