राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में बेरोजगार अभ्यार्थियों का धरना 5वें दिन भी जारी, ये हैं मांग - Unemployed candidates protest in Ajmer

अजमेर में पिछले 5 दिनों से बेरोजगार अभ्यार्थी निदेशालय आयुर्वेद विभाग के बाहर धरने पर बैठे हैं. बेरोजगार अभ्यार्थियों का कहना है कि प्रस्तावित पदों के लिए वित्त विभाग से स्वीकृति जारी हो चुकी है, बावजूद इसके सरकार भर्ती के लिए विज्ञापन जारी नहीं कर रही है.

अजमेर में बेरोजगार अभ्यार्थियों का धरना, Unemployed candidates protest in Ajmer
अजमेर में बेरोजगार अभ्यार्थियों का धरना

By

Published : Mar 1, 2021, 3:33 PM IST

अजमेर. आयुर्वेद विभाग में नर्स कंपाउंडर के 550 पदों पर भर्ती के लिए शीघ्र विज्ञापन जारी करने की मांग को लेकर 5 दिन से बेरोजगार अभ्यार्थी निदेशालय आयुर्वेद विभाग के बाहर धरने पर बैठे हैं. बेरोजगार अभ्यार्थियों का कहना है कि प्रस्तावित पदों के लिए वित्त विभाग से स्वीकृति जारी हो चुकी है, बावजूद इसके सरकार भर्ती के लिए विज्ञापन जारी नहीं कर रही है.

अजमेर में बेरोजगार अभ्यार्थियों का धरना

आयुर्वेद विभाग में नर्सेज के सैकड़ों पद रिक्त चल रहे हैं, जिसको देखते हुए सीएम अशोक गहलोत ने आयुर्वेद नर्सेज के लिए 550 पदों पर भर्ती की घोषणा की थी. 4 माह पूर्व आयुर्वेद नर्सेज के 550 पदों के लिए वित्त विभाग स्वीकृति भी जारी हो चुकी है, लेकिन अभी तक विज्ञप्ति सरकार ने जारी नहीं की है.

बेरोजगार आयुर्वेद नर्सेज को सीएम अशोक गहलोत की घोषणा से काफी उम्मीदें हैं. अखिल भारतीय आयुर्वेद बेरोजगार नर्सेज महासंघ के बैनर तले 5 दिन से बेरोजगार आयुर्वेद नर्सेज अजमेर में निदेशालय आयुर्वेद विभाग के बाहर धरना लगाकर बैठे हैं. महासंघ के अध्यक्ष बनवारीलाल वैष्णव ने बताया कि सन 2018 के बाद आयुर्वेद नर्सेज की भर्ती नहीं निकली है.

पढ़ें-भरतपुर: कामां में विवाहिता की लाठी और डंडों से पीट-पीटकर हत्या, मामला दर्ज

वैष्णव ने बताया कि सरकार ने लगभग हर विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी किए हैं, लेकिन आयुर्वेद नर्सेज भर्ती की प्रक्रिया और विज्ञप्ति आने में देरी हो रही है. जिस वजह से नौकरी की आस लगाए बैठे हजारों बेरोजगार आयुर्वेद नर्सेज में निराशा है. विज्ञप्ति जारी करवाने की मांग को लेकर आयुर्वेद बेरोजगार नर्सेज आयुर्वेद निदेशालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. आगामी 10 दिवस के भीतर विज्ञप्ति जारी नहीं की जाती है, तो बेरोजगार आयुर्वेद नर्सेज आमरण अनशन करने को मजबूर होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details