अजमेर.जिले के बोराज निवासी सुखदेव सिंह की एडीए की कार्रवाई से मौत हो गई. दरअसल उन्होंने रावत की जमीन पर चारदीवारी कर रखी थी. जहां एडीए के अधिकारियों ने उसे ध्वस्त कर दिया. इस कार्रवाई से सुखदेव रावत को ऐसा सदमा लगा कि उसकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद परिजन उसे जवाहरलाल नेहरू अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां सुखदेव की इलाज के दौरान ही उसने मौत हो गई.
एडीए की कार्रवाई के सदमें से वृद्ध की हुई मौत मृतक सुखदेव के परिजनों ने आरोप लगाया है कि एडीए के अधिकारियों ने दुर्भावनावश उनकी जमीन पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. जबकि बोराज क्षेत्र में कई अवैध निर्माण हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि यदि एडीए को कार्रवाई करनी थी, तो सबके खिलाफ करनी चाहिए लेकिन उन्होंने सिर्फ सुखदेव रावत की चारदीवारी को ही टारगेट किया था, जो कि न्याय संगत नहीं है.
यह भी पढ़ें- गहलोत सरकार के 1 साल पर बोले मास्टर भंवरलाल, कहा- सरकार के काम से जनता खुश
परिजनों ने कहा कि सुखदेव की मौत की जिम्मेदारी एडीए के अधिकारी हैं. परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजा देने व दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि यदि मांग नहीं मानी जाती, तो वे धरना देंगे और जरूरत पड़ी तो भूख हड़ताल भी करेंगे. सुखदेव की मौत के बाद पूरा परिवार गमगीन माहौल में है. जहां उन्होंने बताया कि एडीए की इस कार्रवाई से पूरे परिवार में मातम छा चुका है. बाईट-महावीर सिंह रावत परिजन
ड्रग्स माफियाओं पर एटीएस की कड़ी कार्रवाई :
ड्रग्स माफियाओं पर एटीएस की कड़ी कार्रवाई अजमेर में ड्रग्स माफिया के खिलाफ एटीएस ने राजस्थान में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. एटीएस ने ड्रग तस्करों के अजमेर से कई ठिकानों पर छापे मार कार्रवाई की. सूत्रों के अनुसार छापे की कार्रवाई में एटीएस को ड्रग्स का जखीरा भी बरामद हुआ है. प्रतिबंधित श्रेणी का ड्रग्स एटीएस को मिला है. जिस पर एटीएस कार्रवाई को अंजाम दे रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1 ग्राम एम डी ड्रग्स की कीमत लगभग 9 हजार से ज्यादा की बताई जा रही है.एटीएस के अधिकारी अभी इस पूरे मामले में कुछ भी बोलने से साफ तौर पर इंकार कर रहे हैं.