राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः मदार गेट पर संचेती कॉम्प्लेक्स को सीज करने की कार्रवाई 2 दिन के लिए टली - sancheti complex

जयपुर स्थित एक फाइनेंस कंपनी से कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए करोड़ों रुपए की अदायगी नहीं करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस को इस कॉम्प्लेक्स को सीज करने के आदेश मिले थे, लेकिन फिलहाल ये कार्रवाई दो दिनों के लिए टाल दी गई है.

अजमेर न्यूज, rajasthan news
कॉन्प्लेक्स को सीज करने की कार्रवाई 2 दिन के लिए टली

By

Published : Aug 27, 2020, 6:40 PM IST

अजमेर.जयपुर की एक फाइनेंस कंपनी से कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए करोड़ों रुपए की अदायगी नहीं करने के मामले में मदार गेट स्थित संचेती कॉम्प्लेक्स को सीज करने के लिए जिला कलेक्टर ने आदेश दिए थे. जिसके बाद फाइनेंस कंपनी को सीज करने के लिए अधिकारी भारी पुलिस जाब्ते के साथ मदार गेट पर पहुंचे.

कॉन्प्लेक्स को सीज करने की कार्रवाई 2 दिन के लिए टली

बता दें कि आदेश में कुछ खामी के चलते कॉम्प्लेक्स को सीज करने की कार्रवाई 2 दिन के लिए टाल दी गई है. जिसके बाद मौके पर मौजूद भारी पुलिस जाप्ता और बैंक के अधिकारी वापस लौट गए. पुलिस सूत्रों की मानें तो मदार गेट स्थित संचेती कॉम्प्लेक्स के मालिक ने जयपुर के फाइनेंस कंपनी से करोड़ों रुपए का लोन ले रखा था, जिस रकम को चुकाने में मालिक असमर्थ हो रहा था.

जिसके चलते मामला अदालत में पहुंचा और अदालत के आदेश के बाद गुरुवार को सुबह फाइनेंस कंपनी के अधिकारी आदेश लेकर जिला कलेक्टर के पास पहुंचे तो उन्होंने जिला कलेक्टर को आदेश दिखाकर संचेती कॉम्प्लेक्स का कब्जा लेने के लिए पुलिस से इमदाद मांगी थी.

पढ़ें-नसीराबाद: विवाहिता ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या, पति ने एक युवक पर उकसाने का लगाया आरोप

जिसके बाद जिला कलेक्टर ने जिला पुलिस अधीक्षक को आदेश देकर फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों को पुलिस इमदाद मुहैया करा दी और संचेती कॉम्प्लेक्स पर कब्जा के लिए फाइनेंस कंपनी के अधिकारी भी मदार गेट पर पहुंचे थे.

2 दिन के लिए टली कार्रवाई

जिला पुलिस उपाधीक्षक और सीओ दक्षिण मुकेश कुमार सोनी के अनुसार जो आदेश प्राप्त हुए थे उसमें कुछ खामी पाई जा रही थी, जिसे सही करने के लिए वापस भेजा गया है. आदेशों में करेक्शन होने के बाद ही संचेती कॉप्लेक्स को सीज करने की कार्रवाई फिर से की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details