राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर के केंद्रीय कारागृह में नहीं थम रहा बंदियों के पास से मोबाइल मिलने का सिलसिला - central jail

अजमेर की सेंट्रल जेल में बंदियों के पास से अवैध तरीके से प्रतिबंधित वस्तुओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां जेल में तलाशी के दौरान जेल प्रशासन ने एक बंदी के पास से 6 मोबाइल फोन और 5 सिम कार्ड बरामद किए है.

The process of getting mobile from the detainees did not stop in the central jail, ajmer news, अजमेर न्यूज

By

Published : Nov 5, 2019, 9:16 PM IST

अजमेर.जिले की सेंट्रल जेल में बंदियों के पास से अवैध तरीके से प्रतिबंधित वस्तुओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बता दें कि पुलिस के अनुसार सेंट्रल जेल में बंद नागौर निवासी भवानी सिंह पुत्र गुमान सिंह की बैरक के समीप तलाशी के दौरान 6 मोबाइल फोन और पांच सिम कार्ड मिलने की शिकायत सेंट्रल जेल प्रशासन ने सिविल लाइन थाने को दी थी.

केंद्रीय कारागृह में नही थम रहा बंदियों के पास से मोबाइल मिलने का सिलसिला

पढ़ेंःआपणी सरकारः नगर पालिका पुष्कर के लिए नामांकन का अंतिम मंगलवार को हुआ खतम, बीजेपी और कांग्रेस के दावेदारों ने भरा नामांकन

जिसके बाद आरोपी बंदी भवानी सिंह के खिलाफ कारागृह अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस के अनुसार आरोपी भवानी सिंह को प्रोडक्शन वारंट के जरिए जेल से गिरफ्तार करके थाने लाया जाएगा. जिसके बाद उससे पूछताछ की जाएगी. पूछताछ में पता लगाया जाएगा कि जेल में सख्ती के बावजूद उसके पास मोबाइल फोन और सिम कार्ड उस तक किसने और कैसे पहुंचाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details