अजमेर.ब्यावर सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से 30 बाइक बरामद की है. चोरी की गई बाइक को सस्ते दाम पर बेचने की शिकायत मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
पढ़ेंःअलवर के खेड़ली थाने का कांस्टेबल 7 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
ब्यावर सदर थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह जोधा ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि ब्यावर सदर क्षेत्र में दो युवक सस्ते दामों पर चोरी की बाइक बेच रहे. पुलिस को मुखबिर सूचना मिली कि खरवा से मसूदा रोड पहाड़ियों के बीच में ढोल लड़के दो मोटरसाइकिल तीन से चार हजार रुपए में बेचने की फिराक में है.
इस सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों संदिग्ध युवकों को ग्राम खरवा से थोड़ा आगे मसूदा रोड पर घेरा डालकर पकड़ लिया और दोनों से दो मोटरसाइकिल के बारे में पूछा तो उन्होंने कोई संतुष्ट जवाब नहीं दिया. दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया और उनसे दोनों मोटरसाइकिल के बारे में पूछा गया. अनुसंधान में दोनों मोटरसाइकिल दोनों युवकों की होना नहीं पाया गया. आरोपियों से कड़ी पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों मोटरसाइकिल चोरी की है.
पढ़ेंःधौलपुर ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, सगे भाई-भतीजे ने ही मकान के बंटवारे को लेकर कराई थी हत्या...तीन गिरफ्तार
दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ब्यावर सदर ब्यावर सिटी आदर्श नगर रामगंज नसीराबाद सदर नसीराबाद सिटी मांगलियावास जयपुर और अन्य स्थानों से बहुत सी मोटरसाइकिल चुराने की वारदात आरोपियों ने कबूल की है. आरोपी शिवराज और मोहित उर्फ मोनू की निशानदेही से 30 मोटरसाइकिलें बरामद की गई है. चोरी हुए वाहनों के संबंध में आरोपियों से पूछताछ जारी है.
बाइक चोरी कर रखते थे अलग-अलग जगह पर
पुलिस के मुताबिक आरोपी 1 साल से बाइक चोरी की वारदात में लिप्त थे. आरोपी बाइक चुराकर रानीसागर रिको एरिया में स्थित एक खंडहर में रखते थे. वहीं, इसके अलावा सरणीया के जंगलों में रखते थे, इसके बाद एक-एक बाइक लेकर वह उसे बेचने के लिए निकलते थे. आरोपियों से हुई पूछताछ में सामने आया है कि चोरी की गई बाइक को आरोपी 3 से 4 हजार रुपए में बेच देते थे.
शौक पूरा करने के लिए करते थे वारदात
ब्यावर सदर थाना पुलिस के हत्थे चढ़े शिवराज रेगर और मोहित गुर्जर उर्फ मोनू डेढ़ वर्ष से बाइक चोरी की वारदात कर रहे थे. अजमेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा जयपुर में भी दोनों ने वारदात को अंजाम दिया है. अय्याशी के लिए दोनों बाइक चोरी की वारदात करने लगे थे.