अजमेर. देशभर में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन किया जा चुका है, अब ऐसे में लोगों को खाद्य सामग्री जरूरतमंद लोगों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे में अजमेर के वार्ड नंबर 41 के लोगों ने जिला प्रसाशन और पार्षद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनका आरोप है कि ऐसे समय में ना तो खाद्य सामग्री मिल रही है और ना ही अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा दिया जाने वाला खाना ज्यादा लोगों को मिल रहा है.
वहीं संवेदना संस्था कि सचिव कुसुम प्रजापति और निशा राठौड़ के अनुसार गत 1 सप्ताह में मीरशाह अली कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, साधु बस्ती, विवेकानंद कॉलोनी, दौराई हरिनगर आदि बस्तियों में सर्वे के दौरान खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ जरूरतमंदों तक नहीं पहुंचने का मामला सामने आया है. जहां क्षेत्रों में ऐसे सैकड़ों परिवार है, जिनकी मजदूरी डायरी और श्रम विभाग की सील नहीं लगी है. हालांकि इसके लिए पूर्व में विभाग के कई चक्कर भी लगाए जा चुके हैं.