अजमेर. जिला प्रशासन ने रविवार को संयुक्त रूप से बैठक कर कोविड-19 महामारी के बीच सरकार के आदेश के बाद मिलने वाली राहत को लेकर बातचीत की. जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि इस महामारी से अगर की जनता को बचना है तो फिर 28 दिन तक सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करनी होगी. जिससे क्षेत्र कर्फ्यू मुक्त हो सके.
इसके अलावा कलेक्टर ने कहा कि सरकार ने तीन जोन बनाए हैं. जिसमें रेड जोन, ग्रीन जोन के साथ ही कंटेनमेंट जोन भी बनाए गए हैं. वहीं अजमेर में 6 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू है. इसके अलावा लोगों को कर्फ्यू क्षेत्र में इसी तरह सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करनी होगी. इस दौरान उन्हें कोई भी राहत नहीं मिल सकती है.
जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में बढ़ते मामलों को लेकर आम जनता को सतर्क होना होगा. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना बेहद जरूरी है. जिससे कि वे इस महामारी से जिला प्रशासन और पुलिस की मदद से मुक्त हो सके. जिसके लिए जिला प्रशासन पुलिस तमाम व्यवस्थाएं और पाबंदियां लगा रहा है. वहीं प्रेसवार्ता में विभिन्न दिशा निर्देशों देने के साथ ही अजमेर पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप ने भ्रामक प्रचार करने वालों को चेतावनी दी. जिसमें उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की गाइडलाइन में हेरफेर कल लोगों ने बड़ी संख्या में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. जो कि गलत है जिला पुलिस प्रशासन गाइडलाइन के अनुसार काम कर रहा है.