राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः मंदिर की सीढ़ियों पर फंदे से लटका मिला युवक का शव - अजमेर में फंदे पर लटका मिला युवक

अजमेर में एक युवक मंदिर की सीढ़ियों पर फांसी का फंदे से लटका हुआ मिला. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया.

मंदिर के सीढ़ी पर मिला युवक का शव, dead man body found on stairway of templ
मंदिर के सीढ़ी पर मिला युवक का शव

By

Published : Jan 1, 2021, 5:26 PM IST

अजमेर. सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक युवक मंदिर की सीढ़ियों पर फांसी का फंदे से लटका हुआ मिला. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया. पुलिस मृतक के परिजनों की तलाश में जुटी है.

मंदिर के सीढ़ी पर मिला युवक का शव

थाना उपनिरीक्षक केसाराम ने जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर रोड काली माता मंदिर के पुजारी ने सूचना दी कि मंदिर में 20 साल से रह रहे जगदीश रेगर की लाश फंदे पर लटकी हुई मिली है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

पढ़ेंःकिसान आंदोलन के बीच नए साल का आगाज, राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर योगेंद्र यादव से Exclusive बातचीत

जगदीश करीब 20 साल से मंदिर में ही निवास कर रहा था. वह दिन में राजमिस्त्री का काम भी करता था. पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है, वहीं अभी हाल फिलहाल मृतक का शव मोर्चरी में रखवा कर परिजनों की तलाश की जा रही है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि यह आत्महत्या है या हत्या. इस मामले की भी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details