अजमेर. सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक युवक मंदिर की सीढ़ियों पर फांसी का फंदे से लटका हुआ मिला. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया. पुलिस मृतक के परिजनों की तलाश में जुटी है.
थाना उपनिरीक्षक केसाराम ने जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर रोड काली माता मंदिर के पुजारी ने सूचना दी कि मंदिर में 20 साल से रह रहे जगदीश रेगर की लाश फंदे पर लटकी हुई मिली है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.