राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को क्षेत्रवासियों ने कराई परेड, इंसान का नहीं बल्कि मिला कुत्ते का शव - dead body of a dog found

अजमेर में क्रिश्चियन गंज थाना इलाके में शव की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव पर से चादर हटाया तो पता चला कि शव किसी आदमी का नहीं कुत्ते का है, जिसके बाद पुलिस शव को वहीं छोड़कर चली गई. वहीं शव की बदबू से आम राहगीरों और क्षेत्रवासी परेशान हो रहे हैं.

क्रिश्चियन गंज थाना, ajmer news, dead body of a dog, अजमेर पुलिस

By

Published : Nov 3, 2019, 7:31 PM IST

अजमेर.क्रिश्चियन गंज थाना इलाके में क्षेत्रवासियों की सूचना पर रविवार को किसी शव की पड़े होने की सूचना दी. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची. उसके बाद पता चला कि शव इंसान का नहीं कुत्ते का है.

अजमेर में चादर में लिपटा मिला कुत्ते का शव

बता दें कि क्रिश्चियन गंज थाना इलाके में रविवार को चादर में लिपटे पड़े कुत्ते के शव ने पुलिस की परेड करा दी. पंचशील झलकारी बाई स्मारक के नजदीक मेन सड़क पर शव की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया. क्षेत्रवासियों ने लगातार आ रही बदबू और शव की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस के साथ ही अजमेर उत्तर उपाधीक्षक डॉ. प्रियंका मौका मुआयना करने के लिय मौके पर पहुंची. इस दौरान एफएसएल की टीम भी मौके पर आ गई. जब पुलिस ने चादर को हटाया तो पूरा मामला खुलकर सामने आया.

यह भी पढ़ें. सांसद भागीरथ ने संकल्प यात्रा में स्वच्छ भारत पॉलिथीन छोड़ने और स्वस्थ रहने का संदेश दिया

चादर में लिपटा शव किसी मृत इंसान का नहीं बल्कि कुत्ते का था. पुलिस ने अपनी जांच-पड़ताल के बाद कुत्ते के शव को वहीं छोड़ रवाना हो गए. क्षेत्रवासियों ने इस बात पर नाराजगी व्यक्त की. अज्ञात लोगों ने चद्दर में लपेट कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया. लेकिन किसी ने इसे यहां से हटाने की कोशिश नहीं की. वहीं शव की बदबू अभी भी कॉलोनी के साथ आम राहगीरों के लिए परेशानी बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details