अजमेर.वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 का परीक्षा परिणाम जारी करवाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन छठे दिन सोमवार को भी जारी रहा. अभ्यर्थियों ने सोमवार को अर्धनग्न प्रदर्शन किया. अभ्यर्थी रोज नए-नए तरीकों से विरोध प्रदर्शन कर अपनी मांगों को बुलंद कर रहे हैं.
धरना स्थल पर बैठे अभ्यर्थियों ने कहा कि परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद ही धरना प्रदर्शन को समाप्त किया जाएगा. वहीं, राजस्थान लोक सेवा आयोग प्रशासन की लापरवाही से बेरोजगार अभ्यर्थी परेशान है. परिणाम जारी करने पर आयोग के अधिकारी कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं और ना ही कोई संतोषजनक जवाब दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम जारी नहीं हुआ तो अभ्यर्थी आमरण अनशन शुरू कर देंगे.