राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

SSB जवान की हत्या मामले में कातिल पुलिस गिरफ्त से दूर, जल्द खुलासे का दावा

जयपुर हाईवे स्थित निकटवर्ती गांव तिलोनिया क्षेत्र में तालाब के दलदल में खड़ी बोलरो गाड़ी में SSB के जवान की बेहरमी से हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद शव को गाड़ी की पीछे की सीट पर फेंक कर हत्यारे मौके से फरार हो गए थे. इस मामले में पुलिस अब भी हत्यारों की तलाश में जुटी है.

murder case of SSB jawan, SSB जवान की हत्या

By

Published : Sep 13, 2019, 4:20 AM IST

किशनगढ़(अजमेर).SSB जवान की बेहरमी से हत्या मामले को लेकर सीओ ग्रामीण सतीश यादव और थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा लगातार संदेह के आधार पे दबिश दे रहे हैं. मामले में पुलिस ने दो-तीन संदिग्धों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्याकांड से पर्दा उठ जाएगा.

SSB जवान की हत्या मामला

जानकारी के अनुसार बांदर सिंदरी थाना अंतर्गत माला गांव का निवासी प्रधान गुजर सीमा सुरक्षा बल में तैनात था. कुछ दिन पहले ही छुट्टी लेकर गांव आया था. दो दिन पहले प्रधान गुजर गांव से खुद की बोलेरो गाड़ी लेकर अजमेर की बोल के निकला था और फिर घर नहीं पहुंचा. दूसरे दिन प्रधान की लाश उसी की बोलेरो गाड़ी की सीट पर मिली.

हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस:

बोलेरो गाड़ी तिलोनिया गांव के तालाब दलदल में खड़ी थी. प्रधान की बेहरहमी से हत्या की गयी थी. मामले की गम्भीरता को देखते हुए सीओ ग्रामीण सतीश यादव के नेतवर्त में थाना पुलिस जांच में जुट गयी और मामले की हर पहलु से जांच कर हत्यारों की तलाश में जुटी है. इधर जब से प्रधान की लाश मिली उसका भतीजा भी लापता है. पुलिस उसकी भूमिका को भी संदेह से देख कर तलाश में जुटी है.

ये भी पढ़ें:बहरोड़ थाना कांड : विक्रम गुर्जर उर्फ पपला पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित, 50 हजार का इनामी दिनेश आया गिरफ्त में

वहीं सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो प्रधान की हत्या के कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है. वीडियो मृतक प्रधान गुजर जिस गाड़ी में उस की लाश मिली उसी बोलेरो के पास दो अन्य साथियों के साथ नाचता हुआ दिख रहा है. पुलिस उस वीडियो की भी जांच कर रही है कि ये कब का है और साथ वाले लोग कौन है. मीडिया को पुलिस ने बताया कि जल्द ही हत्याकांड का खुलासा होगा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details