अजमेर. जिले के किशनगढ़ प्रदेश के बहुचर्चित भंवर सिनोदिया हत्याकांड के चश्मदीद गवाह हरमाड़ा सरपंच पुत्र भागचंद चोटिया हत्याकांड का फरार चल रहा मुख्य आरोपी रामनेर ढाणी निवासी हनुमान चौधरी शुक्रवार को देर रात पुलिस के हत्थे चढ़ गया. निकटवर्ती गांव कुचील से खास मुखबिर की सूचना पर पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और देर रात मदनगंज थाने लेकर पहुंची. जहां रात भर आरोपी से फरार चल रहे शार्प शूटर राहुल के बारे में पूछताछ करती रही.
एक और फरार चल रहा आरोपी राहुल लगातार पुलिस की पकड़ से बाहर है, लेकिन हनुमान के हाथ आने के बाद अब पुलिस की हिम्मत बढ़ गई है. अब राहुल तक पहुंचने की राह आसान हो गई है. पुलिस अब जल्द ही बलभाराम जाट को प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार करेगी. हनुमान को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.
ये है मामला
किशनगढ़ के जयपुर रोड बालाजी मंदिर के पास बीते रविवार शाम 4 बजे बाइक पर आये तीन अज्ञात हमलावरों ने कांग्रेस के पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया के पुत्र भंवर सिनोदिया हत्याकांड के मुख्य चश्मदीद गवाह भागचंद चोटिया की सरेआम गोलियों से भूनकर हत्या कर दी.
बता दें कि हमलावरों ने बिल्कुल नजदीक से ताबड़तोड़ फायर की. जिसमें चोटिया के शरीर में 5 गोलियां लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. भागते समय हमलावर फायरिंग में प्रयुक्त पिस्टल मौके पर छोड़कर भाग छूटे. हमलावरों ने पूरी रेकी के साथ वारदात को अंजाम दिया. हमलावरों को इस बात की पूरी जानकारी थी कि भागचंद चोटिया का किशनगढ़ के मदनगंज में आना जाना रहता है. बालाजी मंदिर के पास उसकी बैठक है. शाम को वह घर के लिए रवाना होता है. चोटिया की कार शंकर श्री चाय की दुकान के बाहर खड़ी थी. आरोपी ने पास ही भैरूजी के मंदिर के पास बाइक खड़ी की.
पढ़ें-विजयादशमी पर नहीं होगा RSS का पथ संचलन, स्वंय सेवकों को शस्त्र पूजन के निर्देश
सूत्रों का कहना है कि दो लोग बाइक के पास खड़े होकर चोटिया का इंतजार कर रहे थे. चोटिया के आते ही फायरिंग की. आरोपियों ने चोटिया के सिर और सीने पर फायर किया था. मामले में तीन आरोपियों को पूर्व में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जो अभी रिमांड पर है. अजमेर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप के नेतृत्व में पुलिस की टीमें पूरे मामले की जांच कर रही है.