अजमेर. राजस्थान पुलिस के प्रमोशन टेस्ट लगातार जारी हैं तो वहीं अजमेर के पुलिस लाइन में शुक्रवार को अजमेर रेंज का एएसआई से एसआई टेस्ट आयोजित किया गया. जिस दौरान नकल रोकने के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए गए. वहीं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी टेस्ट पर पूरी तरह से नजर बनाए रखी.
अजमेर पुलिस लाइन में 5 एसआई पद के लिए 50 एएसआई ने दिया टेस्ट अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि रेंज स्तर का टेस्ट करवाया जा रहा है. जिसमें लगभग 50 एएसआई ने भाग लिया. जिसमें प्रमोशन के लिए तीन टेस्ट व शारीरिक परीक्षाओं से गुजरना होगा. जहां उन्होंने बताया कि जल्द ही उसका परिणाम भी घोषित किया जाएगा.
पढ़ें- सराहनीयः अलवर पुलिस ने सड़क हादसे में मारे गए सिपाही के परिजनों को दिया अपने 1 दिन का वेतन
परिणाम जारी करने के बाद 5 अभ्यर्थियों को निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया जाएगा. वहीं परीक्षा में किसी तरह की भी चूक न हो, इसका भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है. जहां परीक्षा स्थल पर परीक्षा पर नजर रखने के लिए जवानों को तैनात किया गया था. इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक कुँवर राष्ट्रदीप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायण सिंह टोगस, सीओ साउथ हर्षवर्धन अग्रवाल सीओ नार्थ प्रियंका रघुवंशी सहित परीक्षा स्तर पर आला अधिकारी मौजूद रहे. जहां दो पारियों में परीक्षा का आयोजन किया गया.