अजमेर.अलवर गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 10 नंबर पेट्रोल पंप के पास तेज गति से आ रहे लोडिंग टेंपो ने एक पुलिस कांस्टेबल को टक्कर मार दी. इस दौरान कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया.
अलवर गेट थाना प्रभारी सुनीता गुर्जर ने बताया, एकता नगर गुलाब बाड़ी का रहने वाला कांस्टेबल सुनील कुमार आदर्श नगर से अपनी ड्यूटी करके घर लौट रहा था. अचानक इसी दौरान 10 नंबर पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार से आ रहे लोडिंग टेंपो ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में सुनील के जांघ की हड्डी टूट गई है. घायल कांस्टेबल को अलवर गेट थाना पुलिस ने सूचना मिलते ही जेएलएन अस्पताल पहुंचाया है, जहां उसका इलाज जारी है.