अजमेर. वैशाख की भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों के महीने में तौकते तूफान के असर से तापमान में अचानक गिरावट आ गई है. तेज हवाएं सर्द हो चुकी है, जिसने गर्मी के महीने में सर्दी का अहसास करवा दिया है. 42 डिग्री तापमान में गिरकर 19 डिग्री हो चुका है. अजमेर में तौकते तूफान का असर से वैशाख के महीने में लोगों को सर्द एहसास हुआ है. अजमेर में 18 मई की अलसुबह से बारिश का लगातार दौर जारी है.
हालांकि तेज मूसलाधार बारिश नहीं हुई है. रिमझिम बारिश की झड़ी लगी. इस बीच कई बार तेजी से बारिश भी हुई. बताया जा रहा है कि तौकते तूफान से मौसम में बदलाव प्रदेश के हर जिले में देखा जा रहा है. कोरोना महामारी से प्रदेश में पहले ही लॉकडाउन है. ऐसे में 36 घंटे से हो रही बारिश की वजह से लोग जरूरी काम की वजह से भी बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. 19 मई को शाम चार बजे बाद बारिश का दौर थमा तो तेज हवाएं शुरू हो गई.