राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

तालाब में डूबने से किशोर की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - Surajpura News

अजमेर जिले के जवाजा थाना क्षेत्र के सूरजपूरा गांव में मंगलवार को तालाब में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने हत्या के अंदेशे पर जांच शुरु कर दी है.

अजमेर पुलिस न्यूज, जवाजा थाना न्यूज,Ajmer Police News, Jawaja Thana News

By

Published : Aug 21, 2019, 6:51 PM IST

अजमेर. जिले के जवाजा थाना क्षेत्र के सूरजपूरा गांव में मंगलवार को तालाब में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची जवाजा थाना पुलिस ने युवक को ग्रामीणों की मदद से तालाब से बाहर निकाला. पुलिस ने शव को राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.

तालाब में डूबने से किशोर की मौत

मृतक के परिजनों ने शिकायत देकर किशोर की मौत को हादसा नहीं बल्कि हत्या बताया है. परिजनों का मानना है कि गांव में ही किशोर के दुश्मनों ने उसके साथ मारपीट कर धक्का देकर उसको मारा है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने हत्या के अंदेशे पर जांच शुरु कर दी है.

पढ़ें- जालोरः पैर फिसलने से युवक की तलाब में डूबने से मौत

घटना के मुताबिक जवाजा थानाधिकारी विमला चौधरी ने बताया कि सूरजपूरा गांव में ग्रामीण को तालाब में तैरते युवक का शव उपर की ओर दिखा, जिस पर सूचना मिलते ही जाप्ता पुलिस ने शव को तालाब से निकलवाकर उसका पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details