अजमेर.राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम, अजमेर इकाई की ओर से शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के कार्यालय के बाहर मंगलवार को प्रदर्शन किया गया. इसके साथ ही 6 सूत्रीय मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. इसके साथ ही शिक्षकों ने लॉकडाउन में शिक्षकों की ड्यूटी लगाने पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षकों की मांग को जल्द से जल्द पूरी नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि बीते 22 मार्च से कुछ शिक्षक लगातार ड्यूटी दे रहे हैं, जिन्हें अब शीघ्र आराम दिया जाए. वहीं, जिन शिक्षकों की ड्यूटी अभी तक नहीं लगाई गई है, उनको कार्य पर लगाया जाए. इसके अलावा बीएलओ को अनेक कार्यो में कई बार झोंका जा रहा है, उनको किसी एक कार्य में ही लगाया जाए. वहीं, अजमेर शहर में लगभग 150 से अधिक शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर है, जो न तो अपने मूल ब्लॉक में ड्यूटी दे रहे हैं और ना ही अजमेर शहर में अब उनको ड्यूटी पर लगाया जाए.