अजमेर. जिला मुख्यालय पर लामबंद हुए शिक्षकों ने बीएलओ में ड्यूटी लगाए जाने पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. शिक्षकों का कहना है कि विद्यालयों में शिक्षण कार्य बाधित हो रहे हैं. वहीं, बीएलओ के कार्य में भी उन्हें भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं. परेशान शिक्षक सस्पेंड किए जाने को भी तैयार हैं. इस दौरान शिक्षकों ने मांग की है कि उन्हें बीएलओ ड्यूटी से हटाया जाए.
मतदाता पुनरीक्षण और मतदाता सत्यापन कार्य में ड्यूटी लगाए जाने से शिक्षण कार्य पूरी तरह बाधित हो रहा हैं. हालात यह हैं कि एक ही विद्यालय से 90% शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी पर लगाया गया है. कहीं कहीं तो प्रधानाध्यापक सहित पूरे स्टाफ को ही ड्यूटी पर लगा दिया गया है.
बता दें कि शिक्षकों को मतदाताओं के घर जाकर एंड्राइड मोबाइल से बीएलओ ऐप सत्यापन करने का प्रतिदिन का टारगेट दिया गया है. इस कार्य में शिक्षकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, शिक्षकों का कहना है कि बीएलओ ऐप का नेटवर्क कमजोर होने और एंड्राइड मोबाइल उचित क्षमता वाला नहीं होने के साथ ही मतदाताओं का सहयोग नहीं मिल पाने से उनका टारगेट पूरा नहीं हो पा रहा है, इस वजह से उन्हें कारण बताओ नोटिस या उनका निलंबन किया जा रहा है.