राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः शिक्षिकाओं ने कांग्रेस प्रदेश सचिव महेंद्र सिंह रलावता को बांधी राखी, लिया रक्षा का वचन - State Secretary Mahendra Singh Ralavata News

वक्त और हालात के साथ जरूरतें भी बदल जाती है. कभी शिक्षा मंत्री रहे वासुदेव देवनानी के करीबी शिक्षक संघ राधाकृष्णन संगठन, आज कांग्रेस के प्रदेश सचिव महेंद्र सिंह रलावता के साथ आ खड़ा हुआ है. जाहिर है प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, ऐसे में सरकार से काम निकलवाने के लिए समझदार होना जरूरी है. रक्षाबंधन पर्व के दूसरे दिन शिक्षक संगठन से जोड़ी 60 से अधिक शिक्षिकाओं ने अजमेर में कांग्रेस के प्रदेश सचिव महेंद्र सिंह रलावता के फार्म हाउस पहुंचकर उन्हें राखी बांधी.

प्रदेश सचिव महेंद्र सिंह रलावता न्यूज, शिक्षक संघ राधाकृष्णन न्यूज, State Secretary Mahendra Singh Ralavata News, Teachers Association Radhakrishnan News

By

Published : Aug 16, 2019, 11:31 PM IST

अजमेर. जिले में शिक्षक संघ राधाकृष्णन से जुड़ी 60 से अधिक शिक्षकों ने रक्षाबंधन के दूसरे दिन शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदेश सचिव महेंद्र सिंह रलावता को अपना भाई बना लिया. बाकायदा शिक्षिकाएं राखी लेकर रलावता के फार्म हाउस पहुंची, जहां उन्होंने रलावता उनकी पत्नी और बेटे-बहू को राखी बांधी. साथ ही शिक्षिकाओं ने रलावता से उनकी रक्षा करने का वचन भी लिया. इतनी बहनों से राखी बंधवा कर रलावता भी गदगद दिखाई दिए.

शिक्षिकाओं ने कांग्रेस के प्रदेश सचिव महेंद्र सिंह रलावता को बांधी राखी

कांग्रेस के प्रदेश सचिव महेंद्र सिंह रलावता ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि इन बहनों ने उनके घरों आकर उसे पवित्र कर दिया है. रलावता ने यह भी कहा कि वे इनके सुख दुख में हमेशा साथ खड़े रहेंगे. रलावता की कलाई पर राखी बांधकर शिक्षिकाएं भी खुश नजर आ रही थी जाहिर है अब सरकार में उनकी हिमायत के लिए उन्हें रलावता के रूप में भाई मिल गए हैं. शिक्षक संघ राधाकृष्णन की प्रदेश संयोजिका संगीता भाटी का कहना है कि जिस तरह से हुमायूं को कर्णावती ने राखी भेजी थी और हुमायूं ने उनकी रक्षा की थी उसी तरह से रलावता भी अब उनकी रक्षा करेंगे.

पढ़ें- गांधी का 'लोटा' मंदिर में रखते थे जवाहर, उत्तराखंड के अल्मोड़ा में आज भी सुरक्षित है अमानत

मेवाड़ की रानी कर्णावती ने हुमायूं को राखी क्यों भेजी और हुमायूं ने कर्णावती की रक्षा किस से की इतिहास के पन्नों को सबने पढ़ा है. लेकिन कर्णावती और हुमायूं का उदाहरण देने वाली शिक्षिकाओं को किस दुश्मन का भय है, यह कांग्रेस के साथ अन्य शिक्षक संगठनों में भी यह चर्चा का विषय बन गया है. बता दें कि अजमेर की 8 विधानसभा सीटों में से महज केकड़ी और मसूदा की सीट कांग्रेस जीत पाई है. दोनों विधानसभा से विधायक अपने क्षेत्र में ज्यादा व्यस्त रहते हैं, ऐसे में अजमेर में प्रदेश संगठन में सक्रिय महेंद्र सिंह रलावता है जो सत्ता और संगठन में पूरा दखल रखते हैं. शायद यही वजह है पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी के बाद अब कांग्रेस में प्रदेश सचिव महेंद्र सिंह रलावता ही शिक्षक संघ राधाकृष्णन को एमआईटी के रूप में उपयुक्त लग रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details