राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वेतन संबंधी समस्याओं को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे शिक्षक और कार्मिक, किया कार्य बहिष्कार - Teachers and personnel sitting on strike

अजमेर में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षक और कार्मिक शनिवार से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार कर रहे हैं. जहां राजकीय महिला इंजीनियरिंग कॉलेज और राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय में भी शिक्षक और कार्मिको ने कार्य बहिष्कार कर दिया है.

शिक्षक और कार्मिक कार्य बहिष्कार, Teachers and personnel sitting on strike
अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे शिक्षक और कार्मिक

By

Published : Feb 27, 2021, 5:47 PM IST

अजमेर. जिले में वेतन संबंधी समस्याओं के निदान की मांग को लेकर राजस्थान के समस्त राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय में शिक्षक और कार्मिक शनिवार से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार कर रहे हैं. अजमेर में राजकीय महिला इंजीनियरिंग कॉलेज और राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय में भी शिक्षक और कार्मिको ने कार्य बहिष्कार कर दिया है और कॉलेज के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं.

पढ़ें-भीलवाड़ा: खेत में रखवाली करने के लिए बनी झोपड़ी में लगी आग, नाना और नाती की मौत

राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालयों में शिक्षक और कार्मिकों की वेतन संबंधी समस्याओं के स्थाई समाधान की राज्य बजट 2021 से काफी उम्मीदें थी, लेकिन बजट घोषणा में अभियांत्रिकी महाविद्यालय की समस्याओं के निराकरण को लेकर एक शब्द भी नहीं बोला गया. इससे क्षुब्ध शिक्षक और कार्मिकों ने अजमेर में माकूपुरा स्थित राजकीय महिला इंजीनियरिंग कॉलेज और बड़लिया स्थित राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय के कार्मिकों ने शैक्षणिक और शैक्षणिक परीक्षा का बहिष्कार कर दिया है.

अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे शिक्षक और कार्मिक

शिक्षक और कार्मिको ने अनिश्चितकालीन धरना लगाकर महाविद्यालयों के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. शिक्षक और कार्मिकों ने बताया कि वेतन संबंधी समस्याओं के स्थाई समाधान के लिए लंबे समय से राज्य सरकार और तकनीकी शिक्षा विभाग से आग्रह किया जा रहा था. इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए इस वर्ष के राज्य बजट में भी घोषणा नहीं होने से कार्मिकों में घोर निराशा छाई हुई है.

उन्होंने बताया कि राज्य के सभी राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय में वेतन बंद होने की कगार पर हैं. कार्मिकों की मांग है कि राज्य के सभी राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय जो कि वर्तमान में सोसायटी और राजस्थान सेवा नियमों के अंतर्गत संचालित हैं, उन्हें पूर्ण सरकारी किया जाए और उनसे जुड़े सभी कार्मिकों का सरकारी समायोजन किया जाए.

पढ़ें-कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण, सरकारी साइट पर निशुल्क और प्राइवेट साइट पर देना होगा शुल्क

कार्मिक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष चंपालाल कुमावत ने बताया कि प्रदेश में समस्त राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय के शिक्षक और कार्मिक 27 फरवरी से अनिश्चितकाल कार्य बहिष्कार करेंगे, जिससे परीक्षा भी प्रभावित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details