राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में छात्र के साथ मारपीट का आरोप, शिक्षक ने किया इनकार

जालोर में छात्र से मारपीट का मामला अभी थमा नहीं है कि अजमेर में भी एक पिता ने राजकीय विद्यालय के अध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है. उन्होंने बेटे पंकज के साथ मारपीट करने का आरोप शिक्षक पर लगाया है.

accused of assaulting school student
accused of assaulting school student

By

Published : Aug 17, 2022, 5:20 PM IST

Updated : Aug 17, 2022, 6:07 PM IST

बिजयनगर (अजमेर). जालोर में छात्र की पिटाई के बाद मौत का मामला अभी थमा नहीं है कि अजमेर जिले के बिजयनगर में छात्र से मारपीट का (accused of assaulting school student) मामला सामने आया है. छात्र के पिता ने राजकीय विद्यालय संजयनगर बरल के एक शिक्षक पर पिटाई करने का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज (FIR against school teacher) कराया है.

बिजयनगर के निकटवर्ती संजयनगर बरल द्वितीय निवासी शंभू सिंह रावत ने बिजयनगर थाने में एक मामला दर्ज करवाया है. इसमें आरोप लगाया है कि छात्र पंकज सिंह जो की कक्षा 4 का छात्र है. रिपोर्ट में विद्यालय के अध्यापक संजय जोशी पर छात्र को पीटने का आरोप (School teacher accused of assault) लगाया है. रिपोर्ट में बताया है कि मारपीट में छात्र के आंख में चोट आई है.

पढ़ें.राजस्थान में मटके से पानी पीने से नाराज शिक्षक ने की दलित छात्र की पिटाई, इलाज के दौरान मौत

शंभू सिंह रावत ने बताया कि 16 अगस्त को राजकीय विद्यालय बरल द्वितीय के इंचार्ज अध्यापक संजय जोशी ने कक्षा 4 के छात्र पंकज जब टॉयलेट करने जा जा रहा था, इस दौरान उसे पीटा. इससे उसके आंख में तकलीफ हो गई. परिजनों ने बुधवार को छात्र का अजमेर के जेएलएन अस्पताल में जांच करवाई है.

पढ़ें.दलित छात्र की मौत पर बोले पायलट, समाज को विश्वास दिलाना जरूरी है कि हम उनके साथ हैं

वहीं इस मामले में राजकीय विद्यालय के अध्यापक संजय शर्मा ने बताया कि उसके खिलाफ जो मामला दर्ज कराया गया है वह निराधार है. उन्होंने कहा कि 16 अगस्त को विद्यालय ड्यूटी के दौरान कुछ बच्चे आपस में झगड़ा कर रहे थे. उन्हें रोका तो एक छात्र पंकज गिर गया, जिससे उसके गाल पर चोट आ गई. उन्होंने मारपीट के आरोप को निराधार बताया है. वहीं इस मामले में बिजयनगर थाना के थानाधिकारी दिनेश चौधरी ने बताया की पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पीड़ित छात्र का मेडिकल करवाया है. मामले में अनुसंधान जारी है. जालोर की घटना के बाद बिजयनगर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Aug 17, 2022, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details