राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में जियारत करने आए कानपुर के परिवार के साथ टैक्सी चालकों ने की मारपीट, मामला दर्ज - क्लॉक टावर थाना

सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की जियारत करने आए कानपुर के एक परिवार से टैक्सी चालकों ने मारपीट की. इस मामले में पीड़ित परिवार ने मारपीट करने वालों के खिलाफ क्लॉक टावर थाना में शिकायत दर्ज कराई है.

टैक्सी चालकों ने की मारपीट, Taxi drivers fight

By

Published : Oct 6, 2019, 6:28 PM IST

अजमेर.जिले से मारपीट की घटना सामने आई है. जहां रविवार को कुछ टैक्सी चालकों ने एक मुस्लिम परिवार से मारपीट की. जिसके बाद मुस्लिस परिवार ने चालकों के खिलाफ क्लॉक टावर थाना में शिकायत दर्ज कराई है.

अजमेर में कानपुर के एक परिवार के साथ टैक्सी चालकों ने की मारपीट

क्या है मामला

असल में एक मुस्लिम परिवार यूपी के कानपुर से सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज और तारागढ़ मीरा साहब की जियारत के लिए आया हुआ था. जहां उन्होंने डिग्गी चौक से तारागढ़ दरगाह तक आने-जाने के लिए टैक्सी किराए पर ली थी. इस दौरान टैक्सी चालक ने उन्हें वापसी में दरगाह शरीफ के निकट छोड़ने की बात को कही थी. लेकिन बाद में तारागढ़ से लौटते समय टैक्सी चालक ने मुस्लिम परिवार को डिग्गी चौक पर ही उतार दिया.

पढ़ें. सलमान खान ने वन्यजीव संरक्षण का कार्य किया, अवार्ड मिलना चाहिए: कांग्रेस विधायक भरत सिंह

जिसके बाद टैक्सी चालक और परिवार के बीच बहस हो गई. इस दौरान घटनास्थल पर टैक्सी चालक के अन्य साथी भी वहां पहुंच गए. जिसके बाद टैक्सी चालकों ने मिलकर कानपुर से आए परिवार के युवक और दो बहनों के साथ मारपीट की .इस दौरान वहां से गुजर रहे दरगाह के खादिम नौमान और उनके साथियों ने पीड़ित परिवार को लेकर क्लॉक टावर थाना पहुंचे. जहां उन्होंने मारपीट करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details