राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: डेढ़ साल से थाने के मालखाने में पड़ी तांत्रिक बाबा की खोपड़ी का हुआ निस्तारण, न्यायालय ने दिए थे दरगाह थाना पुलिस को आदेश

अजमेर में डेढ़ साल पहले तांत्रिक विश्वास बाबा की हत्या का मामला सामने आया था. जिसके बाद दरगाह थाने में पिछले डेढ़ साल से तांत्रिक विश्वास बाबा की खोपड़ी पड़ी हुई थी. अब मामले को लेकर खोपड़ी के निस्तारण के लिए न्यायालय ने आदेश दिए हैं. जिसके बाद गुरुवार को मुस्लिम रीति रिवाज से खोपड़ी को उसी मजार में दफना दिया गया.

By

Published : Feb 11, 2021, 4:09 PM IST

अजमेर की ताजा हिंद खबरें , Skull of Tantric Vishwas Baba
डेढ़ साल से थाने में पड़ी तांत्रिक बाबा की खोपड़ी को दफनाया गया

अजमेर. शहर के दरगाह थाने में पिछले डेढ़ साल से तांत्रिक विश्वास बाबा की खोपड़ी पड़ी हुई थी. जिसके निस्तारण के लिए न्यायालय ने आदेश दिए थे. इन्हीं आदेशों के तहत गुरुवार को खोपड़ी का निस्तारण किया गया.

दरगाह थानाधिकारी दलबीर सिंह फौजदार ने कहा कि थाना क्षेत्र स्थित पहाड़ी पर बने रूठी रानी महल के पास तांत्रिक विश्वास बाबा की उसके साथ रहने वाले बाबा ने ही हत्या कर दी थी. सितंबर 2019 में एफएसएल जांच के लिए बाबा की खोपड़ी को माल खाने में सुरक्षित रखवाया गया था. अब आरोपी के गिरफ्तार हो जाने के बाद एफएसएल की जांच रिपोर्ट आ जाने पर न्यायालय में प्रार्थना पत्र पेश करके खोपड़ी के निस्तारण की अनुमति मांगी गई.

डेढ़ साल से थाने में पड़ी तांत्रिक बाबा की खोपड़ी को दफनाया गया

इस पर न्यायाधीश गोविंद अग्रवाल ने खोपड़ी का तुरंत निस्तारण करने के आदेश दिए. थानाधिकारी दलबीर सिंह फौजदार ने कहा कि न्यायालय के आदेश पर गुरुवार को मुस्लिम रीति रिवाज से खोपड़ी को उसी मजार में दफना दिया गया.

पढ़ें-अजमेरः दरगाह क्षेत्र में बढ़ाई जाएगी कैमरों की संख्या, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पैनी नजर

बता दें कि विश्वास बाबा तंत्र मंत्र की विद्या जानते थे और इसी विद्या को नहीं सीखाने से नाराज होकर सैयद हमीद ने उसकी पीट पीट कर हत्या कर दी थी. इसके बाद आरोपी सैयद हमीद ने बाबा केशव को दफना भी दिया था. बारिश में जानवर चराने वाले लोगों ने अंग दिखने पर पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करके आरोपी सैयद हमीद को गिरफ्तार भी कर लिया था. मामले में चालान भी न्यायालय में पेश हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details