राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर : गुर्जर समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित - students honored in ajmer

अजमेर में गुर्जर समाज ने प्रतिभावान सम्मान समारोह का आयोजन किया. जिसमें विभिन्न परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले 40 छात्रों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए. साथ ही कुछ छात्र-छात्राओं को लैपटॉप भी वितरित किए गए.

Gujjar society, Ajmer news, खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना, students honored

By

Published : Nov 24, 2019, 11:52 PM IST

अजमेर.जिले में गुर्जर समाज का प्रतिभावान सम्मान समारोह रविवार को जवाहर रंगमंच में आयोजित किया गया. जिसमें प्रदेश के खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे. इस समारोह में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया.

अजमेर में गुर्जर समाज के प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मानित

आपको बता दें कि समारोह में गुर्जर समाज की कक्षा 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 65 और सीबीएसई बोर्ड में 70 प्रतिशत अंक लाने वाले स्नातक और स्नातकोत्तर करने वाले को सम्मानति किया गया. साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया. इस समारोह का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में जागृति लाना है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि वो समाज सबसे अच्छा है, जिसमें कुरीतिया नहीं है. साथ ही वह सरकार सबसे अच्छी है, जिसमें किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है.

यह भी पढ़ें. अजमेर : टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ, 250 खिलाड़ी लेंगे भाग

भगवान सिंह गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि गुर्जर समाज की ओर से आठवां गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. जिसमें 10वीं और 12वीं की सीबीएसई बोर्ड के प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया. इसी के साथ 40 छात्रों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए. जिनके साथ कुछ छात्र-छात्राओं को लैपटॉप का वितरण भी किया गया. भगवान सिंह ने कहा कि गुर्जर समाज शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े और लोग शिक्षा के प्रति जागरूक हों, इसी संदेश को लेकर इस प्रतिभावान समारोह का आयोजन किया जाता है. समारोह की अध्यक्षता बांदीकुई विधायक जी आर खटाना ने की, जबकि अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर समाज के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details