अजमेर.पाकिस्तान में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अब्दुल करीम टुंडा और उसके साथी हमीमुद्दीन और इरफान अहमद को अजमेर की टाडा अदालत में पेश किया गया है. टाडा कोर्ट ने पेशी पर आए सैयद अब्दुल करीम उर्फ टुंडा और हमीमुद्दीन पर लगे चार्ज सुनाए.
पढ़ेंःFood Poisoning : राजधानी में फूड पॉइजनिंग से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत, तीन गंभीर
बता दें कि आरोपियों में इरफान अहमद पर पहले ही चार्ज सुनाए जा चुके हैं. टाडा कोर्ट ने 25 अक्टूबर को अगली सुनवाई रखी है. गुरुवार को आतंकी सैयद अब्दुल करीम टुंडा को गाजियाबाद की डासना जेल से अजमेर टाडा कोर्ट में पेशी पर लाया गया. जबकि हमीमुद्दीन और इरफान अहमद पहले से ही अजमेर केंद्रीय कारागार जेल में थे. उन्हें अजमेर केंद्रीय कारागार से पेशी पर टाडा कोर्ट लाया गया.
कड़ी सुरक्षा में हथियारबंद सुरक्षाकर्मी तीनों आतंकियों को लेकर बस से टाडा कोर्ट पहुंचे. जहां आतंकी इरफान अहमद को तो सुरक्षाकर्मी पकड़कर कोर्ट में पहुचे. जहां टाडा कोर्ट में सैयद अब्दुल करीम उर्फ टुंडा, हमीमुद्दीन और इरफान अहमद पर लगे चार्ज सुनाए.
24 सितंबर को आरोपियों के खिलाफ लगे चार्ज पर बहस हो चुकी है. अदालत ने सुनवाई के लिए 30 सितंबर की तारीख दी थी. गुरुवार को चार्ज सुनाने के बाद टाडा कोर्ट ने अगली सुनवाई 28 नवंबर को रखी है. अगली सुनवाई में गवाहों के बयान होंगे. अगली सुनवाई तक आतंकी सैयद अब्दुल करीम उर्फ टुंडा को अजमेर की केंद्रीय कारागार में ही रखने के आदेश टाडा कोर्ट ने दिए हैं.