अजमेर. दीपावली से पहले मिठाई की दुकान लगाने की स्वीकृति लेने कलेक्टर के चैंबर में पंहुची (Sushila Kinnar reached the Ajmer collector chamber) सुशीला किन्नर ने अपनी मांग रखते हुए अचानक नोटों से भरा रुमाल उनकी टेबल पर रख दिया. इससे कलेक्टर सहित बैठे प्रशासनिक अधिकारी सकते में आ गए. अफसर सीट छोड़कर खड़े हो गए. आनन फानन में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को बुलाकर चैंबर से किन्नर को बाहर ले जाया गया. कलेक्टर ने सुशीला किन्नर के खिलाफ कार्रवाई के लिए फिलहाल एसपी को कहा है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
दीपावली से पहले मिठाई की दुकान लगाने की स्वीकृति मांगने कलेक्टर के चेंबर में पहुंची सुशीला किन्नर के टेबल पर नोटों से भरा रुमाल टेबल पर रखने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा. वीडियो में सुशीला किन्नर कलेक्टर अंशदीप और प्रशासनिक अधिकारी से मिठाई की दुकान लगाने की स्वीकृति मांग (Sushila Kinnar demand to ajmer collector) रही है और कह रही हैं कि वह गरीबों को 10 रुपए किलो मिठाई देंगी और उसके बाद दुकान जम गई तो फ्री में भी मिठाई गरीबों को दे सकती हैं. वह यह भी कह रही है कि उसने हर वर्ष यानी 10 वर्ष तक किशनगढ़ में गरीबों को बहुत ही सस्ते दर पर मिठाई बेची है.
पढ़ें.फर्जी किन्नर युवक की खुली पोल, मचा हंगामा...वायरल हुआ Video!
यह कहते हुए सुशीला किन्नर ने अचानक नोटों से भरा रुमाल टेबल पर रखा तो कलेक्टर अंशदीप तुरंत सीट छोड़कर खड़े हो गए. सुशीला किन्नर की इस हरकत से कलेक्टर के साथ मौजूद प्रशासनिक अधिकारी भी सकते में आ गए. अधिकारियों ने सुशीला किन्नर का ज्ञापन लेकर उसे चेंबर से रवाना किया. कलेक्टर से जब सुशीला किन्नर की इस हरकत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पहले सुशीला किन्नर के खिलाफ कार्रवाई हो जाने दीजिए फिर बात करेंगे. बताया जा रहा है कि सुशीला किन्नर पुष्कर के समीप देवनगर की निवासी है. इस बार किसी हलवाई से अदावत के चलते वह मिठाई बना कर पुष्कर में सस्ते दाम पर बेचना चाहती है, ताकि हलवाइयों को सबक मिल सके.