राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में कलेक्टर के चैंबर पहुंची सुशीला किन्नर, टेबल पर रखा नोटों से भरा रुमाल...जानें पूरा मामला - etv bharat Rajasthan news

सुशीला किन्नर दीपावली पर मिठाई की दुकान खोलने की परमीशन लेने के लिए सोमवार को अजमेर जिला कलेक्टर के चैंबर में पहुंची. इस दौरान उसने अचानक कलेक्टर की टेबल पर नोटों से भरा रुमाल (Sushila Kinnar put rupee on collector table) रख दिया. इससे कलेक्टर और प्रशासनिक अधिकारी सकते में आ गए और खड़े हो गए. बाद में ज्ञापन लेकर सुशीला किन्नर को वापस भेजा गया.

कलेक्टर की टेबल पर रखा नोटों से भरा रुमाल
कलेक्टर की टेबल पर रखा नोटों से भरा रुमाल

By

Published : Oct 10, 2022, 10:43 PM IST

अजमेर. दीपावली से पहले मिठाई की दुकान लगाने की स्वीकृति लेने कलेक्टर के चैंबर में पंहुची (Sushila Kinnar reached the Ajmer collector chamber) सुशीला किन्नर ने अपनी मांग रखते हुए अचानक नोटों से भरा रुमाल उनकी टेबल पर रख दिया. इससे कलेक्टर सहित बैठे प्रशासनिक अधिकारी सकते में आ गए. अफसर सीट छोड़कर खड़े हो गए. आनन फानन में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को बुलाकर चैंबर से किन्नर को बाहर ले जाया गया. कलेक्टर ने सुशीला किन्नर के खिलाफ कार्रवाई के लिए फिलहाल एसपी को कहा है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

दीपावली से पहले मिठाई की दुकान लगाने की स्वीकृति मांगने कलेक्टर के चेंबर में पहुंची सुशीला किन्नर के टेबल पर नोटों से भरा रुमाल टेबल पर रखने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा. वीडियो में सुशीला किन्नर कलेक्टर अंशदीप और प्रशासनिक अधिकारी से मिठाई की दुकान लगाने की स्वीकृति मांग (Sushila Kinnar demand to ajmer collector) रही है और कह रही हैं कि वह गरीबों को 10 रुपए किलो मिठाई देंगी और उसके बाद दुकान जम गई तो फ्री में भी मिठाई गरीबों को दे सकती हैं. वह यह भी कह रही है कि उसने हर वर्ष यानी 10 वर्ष तक किशनगढ़ में गरीबों को बहुत ही सस्ते दर पर मिठाई बेची है.

अजमेर में कलेक्टर के चैंबर पहुंची सुशीला किन्नर

पढ़ें.फर्जी किन्नर युवक की खुली पोल, मचा हंगामा...वायरल हुआ Video!

यह कहते हुए सुशीला किन्नर ने अचानक नोटों से भरा रुमाल टेबल पर रखा तो कलेक्टर अंशदीप तुरंत सीट छोड़कर खड़े हो गए. सुशीला किन्नर की इस हरकत से कलेक्टर के साथ मौजूद प्रशासनिक अधिकारी भी सकते में आ गए. अधिकारियों ने सुशीला किन्नर का ज्ञापन लेकर उसे चेंबर से रवाना किया. कलेक्टर से जब सुशीला किन्नर की इस हरकत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पहले सुशीला किन्नर के खिलाफ कार्रवाई हो जाने दीजिए फिर बात करेंगे. बताया जा रहा है कि सुशीला किन्नर पुष्कर के समीप देवनगर की निवासी है. इस बार किसी हलवाई से अदावत के चलते वह मिठाई बना कर पुष्कर में सस्ते दाम पर बेचना चाहती है, ताकि हलवाइयों को सबक मिल सके.

10 लाख भी लग जाए तो परमीशन दे दो
सुशीला किन्नर ने कलेक्टर को कहा कि मिठाई की दुकान की स्वीकृति उसे दे दो, भले ही स्वीकृति के लिए 10 लाख रुपए लग जाएं तो वह दे देगी. उसने कहा कि वह पुष्कर में 10 रुपए किलो मिठाई बेचेगी. सुशीला किन्नर ने पुष्कर में धनतेरस पर मिठाई की दुकान लगाने की स्वीकृति मांगी है. साथ ही उसकी मांग है कि पुष्कर में बनने वाली मिठाइयों की भी जांच कराई जाए.

पढ़ें.किन्नरों का थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन, फर्जी किन्नरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

आरोप हलवाई करते हैं मिलावट
बातचीत में सुशीला ने कहा कि वह अपनी गायों के लिए पुष्कर के हलवाइयों से 10 किलो मिठाइयां लेती रहती हैं. सुशीला किन्नर का आरोप है कि हलवाई मिठाइयों में मिलावट करते हैं. मालपुए में आधे वजन की चाशनी मिलाते हैं. इसलिए अब वह खुद मिठाई बेचना चाहती है. उसने प्रशासन से उसने मांग की है कि वह पुष्कर बड़ी बस्ती में मिठाई की दुकान धनतेरस पर लगाना चाहती है. स्वीकृति के साथ उसने सुरक्षा भी मांगी है.

किशनगढ़ में हलवाई ने गाय को मारा था तो सिखाया सबक
सुशीला किन्नर का आरोप है कि दुकान लगाने कि उसे यदि स्वीकृति मिलती है तो स्थानीय हलवाई उसकी मिठाई में गड़बड़ी भी करवा सकते हैं. उसने कहा कि किशनगढ़ में 10 साल पहले एक हलवाई ने मेरी गाय को मारा था तो मैंने किशनगढ़ में कई वर्षों तक धनतेरस के दिन लोगों को 10 रुपए किलो मिठाई बेचकर उसका धंधा खराब कर दिया था. उसने कहा कि इस बार पुष्कर में वह मिठाई बेचेगी इसके लिए पैसों की कमी नहीं आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details