राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लॉकडाउन: तीर्थ नगरी पुष्कर में ड्रोन से चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी पुलिस - जिला पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप

अजमेर के तीर्थ नगरी पुष्कर में अब चोरी छिपे लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर तीसरी आंख की नजर से निगरानी शुरू हो गई है. लॉकडाउन की पूरी तरह से पालना के उद्देश्य से जिला पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश पर पूरे कस्बे की ड्रोन कैमरे से निगरानी शुरू की गई है.

lockdown in pushkar, corona virus in ajmer, lockdown in ajmer, पुष्कर में ड्रोन कैमरे से निगरानी, अजमेर में लॉकडाउन, अजमेर में कोरोना वायरस
लॉकडाउन: तीर्थ नगरी पुष्कर में ड्रोन से चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी पुलिस

By

Published : Apr 5, 2020, 10:09 AM IST

पुष्कर (अजमेर). शहर के पुष्कर में लॉकडाउन की पूरी तरह से पालना और सुरक्षा घेरे को और मजबूती बनाने के उद्देश्य से जिला पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश पर पूरे कस्बे की ड्रोन से निगरानी शुरू की गई है.

लॉकडाउन: तीर्थ नगरी पुष्कर में ड्रोन से चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी पुलिस

आधुनिक तकनीकी से लैस ड्रोन कैमरों को जयपुर घाट पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशन सिंह भाटी, सीओ ग्रामीण विनोद सीपा और थानाधिकारी राजेश मीना ने ट्रायल के बाद कस्बे की निगरानी के लिए हरी झंडी दी है. इस दौरान भाटी ने खुद ड्रोन कैमरे को सरोवर के घाट और मुख्य स्थानों पर उड़ाकर व्यवस्था का कैमरे की नजर से अवलोकन किया गया.

पढ़ेंःकोरोना वायरस: 24 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 204...

भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि वैसे तो कस्बेवासी लॉकडाउन की पालना में पूरा सहयोग प्रदान कर रहे है, लेकिन सुरक्षा और अन्य विशेष परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए ड्रोन कैमरों का शुभारंभ किया गया है. जिससे वर्तमान हालातों पर पूरी तरह से नजर रखी जा सके.

गौरतलब है कि शुक्रवार को 6 युवक पाबंदी के बावजूद कस्बे की जामा मस्जिद के बाहर खड़े होकर भीड़ एकत्रित कर रहे थे. जिसकी सूचना मिलने पर पुष्कर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई को अंजाम दिया. इसके बाद से ही प्रशासन सतर्कता बरते हुए कस्बे भर पर ड्रोन कैमरे के जरिये नजर बनाए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details