अजमेर.जिले मेंसहायक कर्मचारियों की ओर से लगातार विरोध किया जा रहा है. आठवें दिन मंगलवार को भी उनका विरोध लगातार जारी रहा. जहां आपातकालीन इकाई के बाहर उनकी ओर से विरोध दर्ज कराया गया. मंगलवार को सभी सहायक कर्मचारी और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की ओर से मौन धारण कर आपातकालीन इकाई के बाहर बैठ गए. जहां उन्होंने अपने विरोध दर्ज कराते हुए अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की है.
सहायक कर्मचारी के अध्यक्ष भागचंद जोगी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें अस्पताल अधीक्षक की ओर से आश्वासन दिया गया है, लेकिन उनकी ओर से लिखित में आश्वासन नहीं दिया गया. जिसको लेकर वो आंदोलन कर रहे हैं. जोगी ने कहा कि नई भर्ती की मांग को लेकर लगातार कर्मचारी विरोध कर रहे हैं. अस्पताल अधीक्षक की ओर से 100 कर्मचारी भर्ती करने की बात की गई है, लेकिन अभी तक उनकी ओर से कोई लिखित में आश्वासन नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें लिखित में आदेश नहीं प्राप्त होते तब तक वो अपनी मांगों पर अड़े रहेंगे.
सहायक कर्मचारी के महामंत्री शैलेंद्र सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार आठवें दिन तक उनका विरोध जारी है, लेकिन अभी तक उनकी मांगों को लेकर सरकार की ओर से कोई भी प्रयास नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि कार्य से अधिक उनसे काम करवाया जा रहा है. जल्द ही नए कि लोगों की भर्ती की जाए जिससे सभी को राहत मिल सके, अगर मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वो जल्द ही अनिश्चितकालीन धरने पर उतर जाएंगे, जिसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी.