राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त, अलाव का सहारा लेने को मजबूर लोग - अजमेर में सर्दी से अलाव का सहारा

अजमेर में सर्दी का सितम लगातार जारी है. जहां रविवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में बारिश भी हो सकती है और पारा गिरने की संभावनाएं जताई जा रही हैं.

अजमेर में सर्दी से अलाव का सहारा, Support of bonfire in Ajmer from winter
अजमेर में सर्दी से अलाव का सहारा

By

Published : Jan 3, 2021, 6:02 PM IST

अजमेर. जिले में सर्दी का सितम लगातार जारी है. जहां रविवार को दिनभर सूर्यदेव लुका छुपी का खेल खेलते रहे. सुबह 10:00 बजे तक जिला कोहरे के आगोश में नजर आया. वहीं लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ा.

अजमेर में सर्दी से अलाव का सहारा

तापमान में गिरावट के बाद आमजन की धूजणी छूटने लगी. सर्दी के सितम से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बादलों की आवाजाही का दौर पूरे दिन जारी रहा. जिससे सर्दी और बढ़ गई. छुट्टी का दिन होने के कारण सड़कें भी सुनसान नजर आ रही थी. हर कोई सर्दी से बचाव के जुगाड़ में लगा हुआ था. कहीं अलाव जलाकर लोग आग तापते दिखे, तो कहीं अजमेर की प्रसिद्ध कचोरी और गर्म खाद्य पदार्थों की दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही.

अलग-अलग जतन करके लोगों ने खुद को सर्दी से बचाने का प्रयास किया. वहीं मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में बारिश भी हो सकती है और पारा गिरने की संभावनाएं जताई जा रही है. वहीं आज का अधिकतम तापमान 23 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया. रात्रि में पारा और गिर गया.

पढ़ेंःCM गहलोतका PM मोदी को पत्र, आशा सहयोगिनियों की प्रोत्साहन राशि को बढ़ाने की मांग की

मौसम दे सकता है बीमारियों को न्यौता

बता दें कि मौसम में हो रहे परिवर्तन के कारण बीमारियां हो सकती है. जहां लगातार सर्दी, जुखाम, बुखार के मामले भी सामने आ रहे हैं. अभी तक कोरोना ने लोगों का पीछा नहीं छोड़ा है, उसके बावजूद सर्दी में बढ़ोतरी और तापमान में गिरावट लोगों को बीमार भी कर सकता है. अब ऐसे में उन्हें सर्दी से बचाव करने की ज्यादा जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details