अजमेर. जिले में सर्दी का सितम लगातार जारी है. जहां रविवार को दिनभर सूर्यदेव लुका छुपी का खेल खेलते रहे. सुबह 10:00 बजे तक जिला कोहरे के आगोश में नजर आया. वहीं लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ा.
तापमान में गिरावट के बाद आमजन की धूजणी छूटने लगी. सर्दी के सितम से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बादलों की आवाजाही का दौर पूरे दिन जारी रहा. जिससे सर्दी और बढ़ गई. छुट्टी का दिन होने के कारण सड़कें भी सुनसान नजर आ रही थी. हर कोई सर्दी से बचाव के जुगाड़ में लगा हुआ था. कहीं अलाव जलाकर लोग आग तापते दिखे, तो कहीं अजमेर की प्रसिद्ध कचोरी और गर्म खाद्य पदार्थों की दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही.
अलग-अलग जतन करके लोगों ने खुद को सर्दी से बचाने का प्रयास किया. वहीं मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में बारिश भी हो सकती है और पारा गिरने की संभावनाएं जताई जा रही है. वहीं आज का अधिकतम तापमान 23 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया. रात्रि में पारा और गिर गया.