अजमेर. लॉकडाउन के बीच अजमेर में कर्फ्यू क्षेत्र से शराब की दुकानों से शराब सप्लाई किए जाने का मामला सामने आया है. वहीं शराब नहीं मिलने के कारण ठेकेदार और सेल्समैन सील बंद दुकानों से अवैध रूप से शराब की पेटियों को बाहर निकालने में कामयाब हो रहे हैं.
लॉकडाउन के दौरान हो रही शराब की सप्लाई लगातार इस तरह की मिल रही शिकायतों के बाद इस पूरे मामले में पुलिस की मिलीभगत भी सामने आई है. जिसके चलते अजमेर पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए केसर गंज चौकी प्रभारी सहित दो सिपाहियों को निलंबित किया है.
पढ़ें-SPECIAL: आखिर क्यों रामगंज में लागू नहीं हो पा रहा 'भीलवाड़ा मॉडल'?
पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में शराब की दुकानों से चोरी होने के मामले लगातार सामने आ रहे थे, जिस पर नजर रखने के लिए पुलिस को निर्देश दिए गए थे. वहीं लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए पुलिस पर भी आरोप लगाए गए हैं. जिसको देखते हुए तुरंत कार्रवाई की गई है. आरोप सिद्ध होने पर ठोस कार्रवाई की जाएगी. अजमेर दक्षिण उपाधीक्षक विजय कुमार सांखला को इस पूरे मामले की जांच सौंपी गई है.
थाना प्रभारी पर भी गिर सकती है गाज
क्लॉक टावर थाना प्रभारी सूर्यभान सिंह भी इस मामले में लिप्त पाए गए हैं. जिन पर भी जांच की जा रही है. वहीं एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि इस कार्रवाई को करने के बाद सभी पुलिस कर्मियों को चेतावनी दी जा रही है. यदि इस तरह की कोई भी गलत गतिविधि में अगर कोई पाया जाता है तो उस पर ठोस कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-कोरोना LIVE : देश में नौ हजार से ज्यादा संक्रमित, महाराष्ट्र में करीब 2000 मरीज
जहां कोरोना संक्रमण के बीच सभी पुलिसकर्मी योद्धाओं के रूप में देखे जा रहे हैं. अब ऐसे में सभी अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करें. अगर किसी भी पुलिसकर्मी या अधिकारी ऐसी किसी भी घटना में लिप्त सामने आता है तो उस पर ठोस कार्रवाई की जाएगी.
दो बोतल ने बिगाड़ा पूरा खेल
बता दें कि कलॉक टॉवर थाना क्षेत्र की सबसे बड़ी शराब की दुकान से लॉकडाउन के दौरान फंसी शराब निकालने के लिए ठेकेदार का केसर गंज चौकी प्रभारी बलदेव चौधरी से करार तय हुआ था. सौदे के मुताबिक गाड़ियां लदान के लिए दुकान पर पहुंची. चौकी प्रभारी बलदेव चौधरी गश्त पर ही मौजूद थे. माल गाड़ी में लोड होने के बाद एक के बाद एक दो गाड़ियां निकाली गईं. इस गश्त में मौजूद सिपाही निरंजन ठेके के सामने पहुंच गया और लदान की मोबाइल फोन से फोटो खींच ली.
पढ़ें-जोधपुर: पुलिसकर्मी के पॉजिटिव आने के बाद सभी की स्क्रीनिंग, ड्यूटी के बाद धर्मशाला या होटल में रहेंगे
सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी बलदेव चौधरी ने उसको समझाने का भी प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनने की बजाय बिगड़ गई. मामला बिगड़ते देख बलदेव ने क्लॉक टावर थाना प्रभारी सूर्यभान को फोन किया और पूरी बात बताई. वहीं थाना प्रभारी सूर्यभान सिंह ने मोबाइल फोन से फोटो डिलीट करने के लिए उसे राजी कर लिया. जहां 2 शराब की बोतल देने पर सहमति बनी. वहीं कांस्टेबल लादूराम द्वारा नाकाबंदी से सभी वाहनों को निकाला गया. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा चौकी प्रभारी सहित दो सिपाहियों को निलंबित किया गया है और थाना प्रभारी के मामले में जांच चल रही है.