अजमेर.आनासागर चौकी में रूबी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के खिलाफ धोखाधड़ी का एक और मामला दर्ज हुआ है. मामले की जानकारी देते हुए आनासागर चौकी के प्रभारी बलदेव चौधरी ने बताया कि डिफेंस कॉलोनी निवासी अंजलि ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है कि 2014 में उन्होंने 2,00,000 रुपये रामनगर स्थित रूबी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में जमा करवाए थे.
जिसका भुगतान 2020 में होना था, लेकिन सोसाइटी के डायरेक्टर राहुल दवे व उनके कर्मचारियों ने भुगतान नहीं किया, बल्कि जालसाजी पूर्वक टालमटोल करते रहे. परेशान होकर उन्होंने थाने में इस्तगासा पेश किया है. मामले का अनुसंधान सहायक उपनिरीक्षक कर रहे हैं. पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 व 406 और 120 बी के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है.