अजमेर. ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स के मौके पर पाकिस्तान से आए 211 जायरीनो में से 2 जायरीनों की अचानक तबीयत खराब होने से प्रशासन में हड़कंप मच गया. सेंटर गर्ल्स स्कूल में स्थित चिकित्सा इकाई ने बड़े अधिकारियों को सूचना दी.
जिसके बाद उन्हें पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा जेएलएन अस्पताल लाया गया. जहां दोनों का डॉक्टरों ने उपचार किया. वहीं चोकाने वाली बात सामने आई कि जायरीनों का इलाज रेजिडेंट डॉक्टर ही करते नजर आए. कोई सीनियर डॉक्टर या कोई बड़ा अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा.