राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर : अचानक बदला मौसम, तेज हवाओं और हवा के गुबार से लोग परेशान - राजस्थान का मौसम

प्रदेश के मौसम में अचानक परिवर्तन हुआ है. जिसके कारण अजमेर में बदले मौसम के कारण धूल के गुबार और तेज हवाओं के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

अजमेर की ताजा हिंदी खबरें, Weather of ajmer
अजमेर में बदले मौसम के कारण लोग हो रहे परेशान

By

Published : Mar 30, 2021, 4:15 PM IST

अजमेर.शहर में सोमवार की रात से ही मौसम का मिजाज बदल गया था. जहां 2 दिन से तेज गर्मी का आलम था वहीं अब धूल के गुबार ने पूरे शहर को अपने आगोश में ले लिया. रात से ही 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है. हवाओं के साथ धूल भी उड़ रही है जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है.

अजमेर में बदले मौसम के कारण लोग हो रहे परेशान

अजमेर में अचानक मौसम ने करवट ली. लोगों को भीषण गर्मी से राहत भी दी है लेकिन धूल भरी आंधी से लोगों को काफी परेशानी भी हो रही है. घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों में धूल भर गई. सांस की बीमारी से ग्रसित लोगों के लिए ये बिगड़ा मौसम परेशानी का सबब बन गया है.

वहीं तेज हवाओं के साथ उड़ रही धूल की वजह से सड़कों पर दुपहिया वाहन चालकों को भी वाहन चलाने में समस्या आ रही है. आनासागर के चारों ओर की पहाड़ियां धूल से आच्छादित दिखाई दे रही है. झील के पानी में तेज हवा की वजह से लहरें उठ रही है. झील के किनारे से गुजरने वाले लोग एक बार रुक कर जरूर झील का नजारा ले रहे हैं. धूल के साथ तेज हवाएं शहर में ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी बनी हुई है. हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में फसलें किसानों ने घर पहुंचा दी है खेतों में कुछेक जगहों पर सब्जियां है.

पढ़ें-अजमेर : पुलिस जवानों ने खेली होली, डीजे की धुनों पर थिरकते नजर आए पुलिस जवान

फिलहाल तेज हवाओं के साथ बारिश नहीं हो रही है लेकिन आसमान पर बादल छाए हुए हैं. ऐसे में बारिश का अंदेशा भी बना हुआ है. पुष्कर क्षेत्र में जामुन, आम की बागवानी है. तेज अंदर की वजह से इनमें नुकसान होने की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार 31 मार्च तक मौसम की ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी.

आनासागर गिल को निहारने आए स्थानीय युवा राहुल जादम ने बताया कि इस बार मौसम में काफी परिवर्तन होते हुए दिखाई दिए हैं. सर्दियां पहले की अपेक्षा ज्यादा लंबे समय तक रही. वहीं गर्मी तेजी से शुरू हुई लेकिन पिछली रात से मौसम काफी बदल गया है. तेज हवा के साथ धूल उड़ने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details