अजमेर.शहर में सोमवार की रात से ही मौसम का मिजाज बदल गया था. जहां 2 दिन से तेज गर्मी का आलम था वहीं अब धूल के गुबार ने पूरे शहर को अपने आगोश में ले लिया. रात से ही 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है. हवाओं के साथ धूल भी उड़ रही है जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है.
अजमेर में अचानक मौसम ने करवट ली. लोगों को भीषण गर्मी से राहत भी दी है लेकिन धूल भरी आंधी से लोगों को काफी परेशानी भी हो रही है. घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों में धूल भर गई. सांस की बीमारी से ग्रसित लोगों के लिए ये बिगड़ा मौसम परेशानी का सबब बन गया है.
वहीं तेज हवाओं के साथ उड़ रही धूल की वजह से सड़कों पर दुपहिया वाहन चालकों को भी वाहन चलाने में समस्या आ रही है. आनासागर के चारों ओर की पहाड़ियां धूल से आच्छादित दिखाई दे रही है. झील के पानी में तेज हवा की वजह से लहरें उठ रही है. झील के किनारे से गुजरने वाले लोग एक बार रुक कर जरूर झील का नजारा ले रहे हैं. धूल के साथ तेज हवाएं शहर में ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी बनी हुई है. हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में फसलें किसानों ने घर पहुंचा दी है खेतों में कुछेक जगहों पर सब्जियां है.