राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: राजकीय कन्या महाविद्यालय के छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन समारोह, बेनीवाल रहे मुख्य अतिथि - ajmer rajkiya kanya college inauguration

अजमेर के राजकीय कन्या महाविद्यालय का उद्घाटन मंगलवार को किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हनुमान बेनीवाल पहुंचे. यहां उनका जोर-शोर से स्वागत किया गया.

अजमेर लेटेस्ट न्यूज, अजमेर हिंदी खबर, ajmer latest news, ajemr news in hindi, ajmer rajkiya kanya college inauguration, राजकीय कन्या महाविद्यालय छात्रसंघ उद्घाटन
राजकीय कन्या महाविद्यालय के छात्र संघ कार्यालय उद्घाटन समारोह

By

Published : Jan 14, 2020, 4:46 PM IST

अजमेर. शहर के राजकीय कन्या महाविद्यालय के छात्र संघ उद्घाटन समारोह में मंगलवार को आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल रहे. जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री और उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने की.

राजकीय कन्या महाविद्यालय के छात्र संघ कार्यालय उद्घाटन समारोह

बेनीवाल के पहुंचने से पहले ही राजकीय कन्या महाविद्यालय के बाहर छात्रों का हुजूम लग गया. वहीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल जिंदाबाद के नारे लगाते रहे. जैसे ही हनुमान बेनीवाल छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन के लिए महाविद्यालय पहुंचे, तो छात्रों का हुजूम उनकी तरफ दौड़ा और उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई. तब हनुमान बेनीवाल उनके साथ पैदल-पैदल महाविद्यालय पर पहुंचे. जहां मौजूद सिविल लाइन थाना पुलिस के जवानो ने भीड़ को काबू में करते हुए बाहरी छात्रों को बाहर ही रोक दिया.

यह भी पढे़ं- कश्मीर में हिमस्खलन से पांच जवान शहीद, छह नागरिकों की भी मौत

कन्या महाविद्यालय होने के चलते किसी भी बाहरी छात्र को अंदर प्रवेश नहीं दिया गया, जब तक कार्यक्रम समाप्त नहीं हुआ, तब तक हनुमान बेनीवाल के चाहने वाले उनका कन्या महाविद्यालय के बाहर ही इंतजार करते रहे. अजमेर पहुंचे हनुमान बेनीवाल का जबरदस्त ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत और अभिनंदन भी किया गया.

बेनीवाल ने कहा कि छात्र संघ की पदाधिकारियों को छात्रों के हितों में काम करने का संकल्प दिलाया. इसके साथ ही महाविद्यालय की समस्याओं को भी जाना. बेनीवाल ने महाविद्यालय की समस्याओं को काफी गंभीर माना और सांसद कोष से 10 लाख देने की भी घोषणा की. बेनीवाल के महाविद्यालय परिसर में आते ही छात्र-छात्राओं में गर्मजोशी के साथ नारेबाजी कर बेनीवाल का स्वागत किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details