राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

छात्र संघ चुनाव 2019: अजमेर में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न...छात्रों में दिखा उत्साह - MDSU, ajmer

अजमेर के महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी सहित 6 शिक्षण संस्थानों में छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गए हैं. एमडीएसयू में 62. 42 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं, राजकीय सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय सबसे कम मतदान हुआ है.

Students union elections concluded, छात्र संघ चुनाव सम्पन्न

By

Published : Aug 27, 2019, 5:06 PM IST

अजमेर.महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी और अन्य 5 महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गए हैं. चुनाव परिणाम बुधवार 28 अगस्त को आएंगे. बुधवार को सुबह 11:00 बजे से मतगणना शुरू होगी. एमडीएसयू में 62. 42 फीसदी मतदान हुआ है.

एमडीएसयू चुनाव समिति के सदस्य डॉ राजीव शर्मा ने बताया कि यूनिवर्सिटी में कुल 785 मतदाता है. इनमें 62.42 फीसदी विद्यार्थियों ने मतदान किया है. उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी में ओमारशीट से मतदान हुआ है. ओमार शीट पर मतदान से मतगणना जल्दी होती है. वहीं, सीट के क्रमांक नंबर होने से फर्जी मतदान की गुंजाइश नहीं रह जाती है. शर्मा ने बताया कि सभी पेटियों को सुरक्षित रखवाया गया है.

एमडीएसयू में छात्रसंघ चुनाव संपन्न

अजमेर के अन्य महाविद्यालयों के वोटिंग प्रतिशत

राजकीय सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय
संभाग के सबसे बड़े और पुराने राजकीय सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय में सबसे अधिक मतदाता होने के बावजूद भी यहां वोटिंग प्रतिशत काफी कम रहा है. कॉलेज में कुल 8350 मतदाता है. इनमें 3077 विद्यार्थियों ने मतदान में भाग लिया. 36.85 फीसदी जीसीए कॉलेज में रहा है.

राजकीय सावित्री कन्या महाविद्यालय
राजकीय सावित्री कन्या महाविद्यालय में कुल मतदाता 3091 है. इनमें 1877 छात्रों ने मतदान में भाग लिया है. 28.37 फीसदी मतदान हुआ है.

दयानंद कॉलेज
दयानंद कॉलेज में 71.67 फीसदी विद्यार्थियों ने मतदान में भाग लिया है. यहां कुल मतदाता 1617 है. 1156 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

राजकीय विधि महाविद्यालय
राजकीय विधि महाविद्यालय में कुल मतदान प्रतिशत 71.82 फीसदी रहा है. यहां कुल मतदाता 394 है इनमें 283 विद्यार्थियों ने मतदान में हिस्सा लिया है.

श्रमजीवी कॉलेज
श्रमजीवी कॉलेज में सबसे कम मतदाता है यहां कुल मतदाता संख्या 39 है. इनमें 26 विद्यार्थियों ने मतदान में भाग लिया है. यहां का कुल वोटिंग प्रतिशत 66 फीसदी रहा है.

संस्कृत महाविद्यालय
संस्कृत महाविद्यालय में एनएसयूआई ने पैनल नहीं उतारा था, जिसका फायदा एबीवीपी पैनल को मिला और यहां से एबीवीपी का पूरा पैनल निर्विरोध निर्वाचित हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details