अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सहपाठी एवं अन्य श्रेणी के परीक्षार्थियों की सैद्धांतिक परीक्षाएं 12 अगस्त से होंगी. परीक्षा के लिए 2 से 3 अगस्त के मध्य पंजीकरण करना होगा. बोर्ड परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थी भी परीक्षा के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं. इसके लिए स्कूल प्राचार्य को एक शपथ पत्र देना होगा. सनद रहे कि असंतुष्ट विद्यार्थी परीक्षा में पंजीयन होते हैं तो उनका पूर्व घोषित परिणाम निरस्त कर दिया जाएगा.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सहपाठी एवं अन्य श्रेणी की परीक्षार्थियों की सैद्धांतिक परीक्षा के लिए आज से पंजीयन प्रक्रिया शुरू हो गई है. 12 अगस्त को परीक्षा होनी है। बोर्ड परीक्षा के समय सारणी और अन्य जानकारी शीघ्र ही बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाएगा. बोर्ड के मुताबिक बोर्ड की माध्यमिक उच्च माध्यमिक प्रवेशिका वरिष्ठ उपाध्याय माध्यमिक वोकेशनल परीक्षा 2021 मैं पंजीकृत चौपाटी श्रेणी सुधार, अंक सुधार, वर्ग परिवर्तन, अतिरिक्त विषय में पंजीकृत परीक्षार्थियों की सैद्धांतिक परीक्षाएं जिला मुख्यालय के परीक्षा केंद्रों पर 12 अगस्त से आयोजित होगी.
पढ़ें: School Reopening: आज से इन 3 राज्यों में खुले स्कूल, जानें राजस्थान में कब तक है संभावना