राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जरूरी खबर : RBSE बोर्ड के रिजल्ट से नाखुश छात्रों को सुनहरा मौका, फिर से दे सकते हैं परीक्षा, जानें डिटेल - RBSE Secondary and Senior Secondary Examination

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE Ajmer) की ओर से जारी किए गए 10वीं व 12वीं के रिजल्ट से अगर कोई स्टूडेंट असंतुष्ट छात्रों के बोर्ड ने नया मौका दिया है. ऐसे छात्र लिखित परीक्षा दे सकते हैं. उन्हें एग्जाम में शामिल होने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

RBSE Ajmer
RBSE ajmer

By

Published : Aug 2, 2021, 2:20 PM IST

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सहपाठी एवं अन्य श्रेणी के परीक्षार्थियों की सैद्धांतिक परीक्षाएं 12 अगस्त से होंगी. परीक्षा के लिए 2 से 3 अगस्त के मध्य पंजीकरण करना होगा. बोर्ड परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थी भी परीक्षा के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं. इसके लिए स्कूल प्राचार्य को एक शपथ पत्र देना होगा. सनद रहे कि असंतुष्ट विद्यार्थी परीक्षा में पंजीयन होते हैं तो उनका पूर्व घोषित परिणाम निरस्त कर दिया जाएगा.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सहपाठी एवं अन्य श्रेणी की परीक्षार्थियों की सैद्धांतिक परीक्षा के लिए आज से पंजीयन प्रक्रिया शुरू हो गई है. 12 अगस्त को परीक्षा होनी है। बोर्ड परीक्षा के समय सारणी और अन्य जानकारी शीघ्र ही बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाएगा. बोर्ड के मुताबिक बोर्ड की माध्यमिक उच्च माध्यमिक प्रवेशिका वरिष्ठ उपाध्याय माध्यमिक वोकेशनल परीक्षा 2021 मैं पंजीकृत चौपाटी श्रेणी सुधार, अंक सुधार, वर्ग परिवर्तन, अतिरिक्त विषय में पंजीकृत परीक्षार्थियों की सैद्धांतिक परीक्षाएं जिला मुख्यालय के परीक्षा केंद्रों पर 12 अगस्त से आयोजित होगी.

पढ़ें: School Reopening: आज से इन 3 राज्यों में खुले स्कूल, जानें राजस्थान में कब तक है संभावना

राजस्थान बोर्ड की ओर से सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के लिए पंजीकृत नियमित परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया जा चुका है वर्ष 2021 के घोषित परिणाम से असंतुष्ट परीक्षार्थी भी 12 अगस्त से शुरू होने वाली परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं. इसके लिए आज से 4 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

असंतुष्ट परीक्षार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए शाला प्रधान के माध्यम से बोर्ड की वेबसाइट http:// rajuboard.rajasthan.gov.in पर विद्यालय लॉगिन आईडी से 2 अगस्त से 4 अगस्त के मध्य पंजीकरण करना होगा.

ऐसे परीक्षार्थी इस आशय का शपथ पत्र शाला प्रधान को प्रस्तुत करेंगे कि पंजीकरण पश्चात परीक्षार्थी का वर्ष 2021 का पूर्व घोषित परिणाम निरस्त कर दिया जाएगा तथा इस परीक्षा के प्राप्त अंकों को अंतिम परिणाम के रूप में माना जाएगा. परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र संबंधित शाला प्रधान 7 अगस्त से बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details