अजमेर.मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा योजना के तहत दी जाने वाली वार्षिक छात्रवृत्ति को बंद किए जाने से छात्रों में गहरा रोष है. सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले छात्रों ने अजमेर में सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के बाहर हस्ताक्षर अभियान चलाया. दो दिवसीय अभियान में छात्रों के हस्ताक्षर करवाकर मुख्यमंत्री को भेजे जाएंगे. साथ ही छात्रवृत्ति पुनः शुरू करवाने की मांग की जाएगी.
सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर मंत्री विकास गोरा ने बताया कि एक तरफ सरकार उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कर रही है. तो दूसरी ओर कोरोना के चलते विद्यार्थियों की वार्षिक 5 हजार रुपए की छात्रवृत्ति को बंद किया जा रहा है. जो कि छात्रों पर विपरीत असर डाल रही है. कोरोना के कारण परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और ऐसे समय में छात्रवृत्ति बंद करने से शिक्षा पर इसका प्रभाव पड़ेगा.