राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर : सालाना छात्रवृत्ति शुरू करवाने के लिए रोड पर बैठे छात्र - छात्रवृत्ति शुरू करवाने की मांग

अजमेर में मंगलवार को छात्रों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले दयानंद महाविद्यालय के बाहर रोड पर धरना दिया. इस दौरान छात्रों ने प्रधानाचार्य को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और छात्रवृत्ति शुरू करवाने की मांग की.

अजमेर की ताजा हिंदी खबरें, Samrat Prithviraj Chauhan Government College, Demand for starting scholarship
सालाना छात्रवृत्ति शुरू करवाने की मांग को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Feb 23, 2021, 4:21 PM IST

अजमेर.जिले में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले छात्रों ने अजमेर में ब्यावर रोड स्थित दयानंद महाविद्यालय के बाहर रोड पर धरना दिया. इसके बाद कॉलेज में प्रदर्शन कर प्रधानाचार्य को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और छात्रवृत्ति शुरू करवाने की मांग की.

सालाना छात्रवृत्ति शुरू करवाने की मांग को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन

सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर मंत्री विकास गोरा और सहमंत्री रुद्र प्रताप सिंह ने बताया कि एक तरफ सरकार उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कर रही है तो दूसरी ओर कोरोना के चलते विद्यार्थियों की वार्षिक 5 हजार रुपए की छात्रवृत्ति को बंद किया जा रहा है, जो कि छात्रों पर विपरीत असर डाल रही है.

पढ़ें-अजमेर: SSC और FFC की राशि ग्राम पंचायतों को देने की हुई मांग, मुख्य सचिव के नाम सौंपा गया ज्ञापन

कोरोना के कारण परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और ऐसे समय में छात्रवृत्ति बंद करने से शिक्षा पर इसका प्रभाव पड़ेगा. ऐसे में रोड पर धरना दिया गया और दयानंद महाविद्यालय में प्रदर्शन करके प्राचार्य को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन दिया. ज्ञापन के जरिए छात्रवृत्ति पुनः शुरू करने की मांग की गई है. साथ ही चेतावनी भी दी गई कि अगर छात्रवृत्ति जल्द ही शुरू नहीं की जाती है तो एबीवीपी प्रदेश भर में उग्र आंदोलन चलाएगी जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details