अजमेरः अजमेर छात्र संघ चुनाव की रणभेरी बज चुकी है और ऐसे में अब अजमेर में भी छात्र नेता अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाने में लगे हुए हैं. अजमेर के रामगंज रोड स्थित दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में छात्र नेताओं ने बुधवार को प्राचार्य और चुनाव अधिकारी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
बता दें कि छात्र नेता सीताराम ने आरोप लगाया है कि एमडीएस यूनिवर्सिटी के द्वारा 480 सीट जारी की गई थी मगर डीएवी महाविद्यालय प्रशासन ने अपने मनमर्जी चलाते हुए 507 बच्चों को दाखिला दे दिया. जो कि साफ तौर पर जाहिर होता है कि किसी विशेष छात्र को चुनावों में जीत दिलाने के लिए यह सब किया जा रहा है. जिसको लेकर आज प्राचार्य के पास छात्र नेता पहुंचे लेकिन प्राचार्य अपने कक्ष से नदारद मिले.
पढ़ेंः कोटा: मेला व्यापार संघ और कांग्रेसी पार्षदों ने किया मेला अधिकारी का घेराव