अजमेर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का लाइब्रेरियन ग्रेड तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा 2018 का पेपर लीक होने के बाद अभ्यर्थी पेपर को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं. अजमेर जिला मुख्यालय पर लामबंद होकर अभ्यार्थियों ने पेपर निरस्त करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
लाइब्रेरियन ग्रेड तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा 2018 का पेपर 29 दिसंबर को रविवार 11:00 से 2:00 के बीच हुआ था. पेपर से ठीक 1 दिन पहले रात में सोशल मीडिया पर पेपर लीक होने की खबर चल रही थी. जिसके बाद पुलिस ने पेपर लीक होने के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार भी किया.
लेकिन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अभी तक पेपर को निरस्त नहीं किया है. लिहाजा अभ्यार्थियों की मांग है कि लीक पेपर को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड निरस्त करे और दोबारा से पेपर की तिथि घोषित की जाए. वहीं, अजमेर जिला मुख्यालय के बाहर लामबंद हुए अभ्यार्थियों ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के बाद जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा है.