राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा 2018: पेपर लीक होने के बाद परीक्षा निरस्त करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन - Ajmer News

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का लाइब्रेरियन ग्रेड तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा 2018 का पेपर लीक होने के बाद सोमवार को अजमेर मुख्यालय पर अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया है. अभ्यर्थियों की मांग है कि पेपर को निरस्त कर के नई तिथि घोषित की जाए. जिससे किसी भी अभ्यर्थी के साथ खिलवाड़ ना हो.

लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा,  Librarian Recruitment Examination
लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा

By

Published : Dec 31, 2019, 6:53 PM IST

अजमेर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का लाइब्रेरियन ग्रेड तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा 2018 का पेपर लीक होने के बाद अभ्यर्थी पेपर को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं. अजमेर जिला मुख्यालय पर लामबंद होकर अभ्यार्थियों ने पेपर निरस्त करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

जिला मुख्यालय पर अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन

लाइब्रेरियन ग्रेड तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा 2018 का पेपर 29 दिसंबर को रविवार 11:00 से 2:00 के बीच हुआ था. पेपर से ठीक 1 दिन पहले रात में सोशल मीडिया पर पेपर लीक होने की खबर चल रही थी. जिसके बाद पुलिस ने पेपर लीक होने के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार भी किया.

लेकिन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अभी तक पेपर को निरस्त नहीं किया है. लिहाजा अभ्यार्थियों की मांग है कि लीक पेपर को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड निरस्त करे और दोबारा से पेपर की तिथि घोषित की जाए. वहीं, अजमेर जिला मुख्यालय के बाहर लामबंद हुए अभ्यार्थियों ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के बाद जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा है.

पढ़ें- जयपुर पुलिस की अपील, नए साल पर जोश में ना खोएं होश

अभ्यार्थियों का कहना है कि बड़ी मेहनत के साथ उन्होंने लाइब्रेरियन ग्रेड तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा 2018 की तैयारियां की थी. इनमें ज्यादातर अभ्यार्थियों ने अपने घरों से बाहर रह कर कोचिंग की. लेकिन पेपर लीक हो जाने से उनकी सारी मेहनत पर पानी फिर गया है.

ऐसे में अगर लीक पेपर निरस्त नहीं हुआ तो परीक्षा परिणाम प्रभावित होगा. इसलिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को लीक पेपर निरस्त करके दोबारा से पेपर की नई तिथि घोषित करनी चाहिए. जिससे अभ्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details